विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 14, 2022

Valentine’s Day Gifts: वैलेंटाइंस डे के लिए गिफ्ट्स ले रहें हैं तो रखें इन 5 बातों का ध्यान, कहीं पार्टनर खुश होने की जगह ना हो जाए नाराज

Happy Valentine Day 2022: यूं तो प्यार से दिया हर तोहफा कीमती होता है, लेकिन सही समय के लिए सही गिफ्ट चुनना जरूरी है.

Read Time: 3 mins
Valentine’s Day Gifts: वैलेंटाइंस डे के लिए गिफ्ट्स ले रहें हैं तो रखें इन 5 बातों का ध्यान, कहीं पार्टनर खुश होने की जगह ना हो जाए नाराज
Happy Valentine's Day: किसी खास को वैलेंटाइंस डे पर कुछ गिफ्ट देने जा रहे हैं तो ये चीजें कभी ना दें.

Valentine's Day: वैलेंटाइंस डे पर गिफ्ट देने की तैयारी में लगे हैं तो प्लानिंग थोड़ा सोच समझ कर करें. ऐसा न हो कि आप गिफ्ट ढूंढने की मेहनत भी करें और गर्लफ्रेंड के चेहरे पर खुशी भी न दिखे. जिस खुशी और प्यार को बरकरार रखने के लिए आप वैलेंटाइन डे का गिफ्ट प्लान कर रहे हैं, उसके लिए कुछ खास बातों को ध्यान में रखना जरूरी है क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है. इसलिए ये जान लीजिए कि गिफ्ट चुनते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. ये भी ध्यान रखिए कि कुछ गिफ्ट अकेले काफी नहीं होते. उनके साथ कुछ और सरप्राइज जुड़ा होना जरूरी होता है. तो चलिए जानते हैं ऐसे गिफ्ट्स के बारे में जिन्हें देकर आप अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने की जगह नाराज कर सकते हैं.

Valentine's Day पर गिफ्ट करने के लिए आपने खूबसूरत फूलों का बुके चुना है. लेकिन, ये जान लीजिए कि इतना काफी नहीं है. गर्लफ्रेंड को सिर्फ फूल देकर उसका सरप्राइज खत्म मत कीजिए. फूलों के गुलदस्ते के साथ एक छोटा सा गिफ्ट जरूर पैक कराएं. फूल खास दिन को विश करने के लिए काफी हैं लेकिन उसे गिफ्ट में गिनना गलत होगा.

ये सही है कि लड़कियों को सॉफ्ट टॉयज और टेडी पसंद होते हैं. लेकिन, ये टेडी इतना बड़ा भी न हो कि उसे वो संभाल ही न पाए या अपने घर पर दिखा ना सके. टेडी इतना बड़ा ही चुनिए जिसे वो अपने हाथ में सके, गले लगा सके और आपकी याद में उसे सिरहाने रख कर आराम से सो सके.

अगर बजट कम है तो जूलरी लेने की गलती बिलकुल न करें.कई बार ये स्किन रैशेज का कारण बन जाती है. इससे बेहतर होगा कि आप उन्हें कोई और एक्सेसरी गिफ्ट करें. ज्वैलरी तब ही खरीदें जब आपके पास कोई अच्छा पीस चुनने का बजट हो. फिर भले ही आप पूरा सेट लेने की जगह सिर्फ कान के इयररिंग्स गिफ्ट कर दें.

 

वैलेंटाइंस (Valentine's Day) की शाम को परफ्यूम गिफ्ट करना बहुत गलत होगा. खासतौर से तब जब आपने कोई ऐसी खुशबू चुनी हो जो आपकी गर्लफ्रेंड को बिलकुल पसंद न आए. ऐसा हुआ तो समझिए कि पासा उल्टा पड़ चुका है. 
 

लंबे चौड़े मैसेज वाले ग्रीटिंग कार्ड बिलकुल गिफ्ट न करें. अगर आपको कार्ड देना ही है तो उसके साथ भी कुछ गिफ्ट जरूर दें. याद रखिए कि गर्लफ्रेंड आपकी फीलिंग समझने के बाद ही वैलेंटाइन मनाने आपके साथ आई हैं. ग्रीटिंग कार्ड के मैसेज के जरिए आपको वही फीलिंग दोबारा समझाने में समय जाया करने की कोई जरूरत नहीं है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
गर्मियों चेहरे पर ये खास 3 तेल लगाने से दूर हो जाएंगे मुंहासे, कुछ ही दिनों फेस दिखेगा एकदम साफ
Valentine’s Day Gifts: वैलेंटाइंस डे के लिए गिफ्ट्स ले रहें हैं तो रखें इन 5 बातों का ध्यान, कहीं पार्टनर खुश होने की जगह ना हो जाए नाराज
इस वायरल पिंक राइस मास्क से निखर जाएगी आपकी भी त्वचा, जानिए इसे बनाने का सबसे आसान तरीका
Next Article
इस वायरल पिंक राइस मास्क से निखर जाएगी आपकी भी त्वचा, जानिए इसे बनाने का सबसे आसान तरीका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;