विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

Rose Day 2022: क्या आप जानते हैं क्यों मनाया जाता है Rose Day, भेजें ये messages और दें गुलाब, चाहत पर लगाएं 'मोहब्बत की स्टैम्प'

Valentine Week: अपने प्यार को या यार को भेजिए Rose Day की ये शेरो-शायरी और कर दीजिये इकरार अपनी मोहब्बत का.

Rose Day 2022: क्या आप जानते हैं क्यों मनाया जाता है Rose Day, भेजें ये messages और दें गुलाब, चाहत पर लगाएं 'मोहब्बत की स्टैम्प'
Rose Day पर किसी खास को भेजिये ये मैसेज.

Valentine Week 2022: फरवरी का महीना प्यार का महीना होता है. इसके 7 दिन वे दिन होते हैं जिसमें आप अपने प्यार को एकबार फिर अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ जीते हैं. प्यार के मुकाम की पहली सीढ़ी Rose Day होता है जिसमें कपल्स एक-दूसरे को गुलाब देते हैं और जो गुलाब नहीं भी दे पाते तो विशेज तो दे ही देते हैं. आप भी अपने प्रेमी या फिर किसी दोस्त को, जिसे आप मन ही मन चाहते हों, ये मैसेज भेजकर इस बात का संदेश दे सकते हैं कि वह आपके लिए खास है.

Rose Day History: इस दिन को मनाने के पीछे कारण है कि गुलाब के फूल को हमेशा से प्रेम से जोड़कर देखा गया है. जितना सुर्ख लाल गुलाब होता है उतनी ही लाली आपकी प्रेमिका के चेहरे पर भी छा जाती है जब आप उसे गुलाब का फूल देते हैं. किताबों, फिल्मों, गानों और इतिहास में भी गुलाब के फूल को प्रेम का प्रतीक माना गया है. इसलिए वैलेंटाइन वीक की शुरुआत गुलाब के फूल देने से होती है. माना जाता है कि विक्टोरियन और रोमन भी अपने प्यार का इजहार गुलाब से ही करते थे.

2mpcdkn

Rose Day Significance: इसके महत्व की बात करें तो गुलाब मोहब्बत के साथ-साथ अपनेपन, खुशी और लगाव का भी प्रतीक है जिसे आप अपने बहुत अच्छे दोस्त या सहेली को भी दे सकते हैं. इसलिए इन Rose Day Wishes को भी आप जिसे चाहे उसे भेजें.   

Rose Day Wishes, Rose Day Message, Rose Day What'sApp Status 

गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले

चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले

- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

caj79krg

तुम कली इक गुलाब की सी हो

इक किरन आफ़्ताब की सी हो

- करीम रूमानी

lj2saap

मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूं

वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता

- अफ़ज़ल इलाहाबादी

497jugeg

आज ख़ुशबू भरे गुलाबों से

मेरे दामन को भर गया कोई

- सय्यदा नफ़ीस बानो शम्अ

ka0q75ag

महक उठे रंग-ए-सुर्ख़ जैसे

खिले चमन में गुलाब इतने

- मुनीर नियाज़ी

9s18v7lo

कहीं गुलाब कहीं सब्ज़ घास रहने दो

चमन को मेरे ज़रा ख़ुश-लिबास रहने दो

- एस. नसरुल्लाह नसर

clecd2kg

चूम कर इक गुलाब का चेहरा

तितलियों ने भी दिलकशी चक्खी

- नाहीद अख़्तर बलूच

i1p96j3o

भेजे हैं कुछ गुलाब खिलते कंवल को

महबूब तक खुदा मोहब्बत की हवा पहुंचे...

Happy Rose Day

lchk4v18

तेरे हाथों में इतराता है गुलाब किस्मत पर

तेरे साथ कुछ गुनगुनाती हो फिज़ा भी जैसे

Happy Rose Day

atoqqt9o

खूबसूरती और वफ़ा का सबब हो तुम

चमन में महकता गुलाब हो तुम

तुम्हारे जैसा नहीं है कोई नाज़नीन जहां में

हसीनाओं से भी हसीन हो तुम

Happy Rose Day

dgsf2b6

शादी वाले दिन भी 'वर्क फ्रॉम होम' कर रही है दुल्हन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com