विज्ञापन

हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस

जो लोग अंडरवेट हैं उनके लिए भी चिया सीड्स रामबाण काम कर सकता है.बस आपको यहां बताए जा रहे तरीके से आपको चिया सीड को डाइट में शामिल करना है.

हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
वजन बढ़ाने के लिए आपको दही के साथ चिया सीड्स खाना चाहिए. इसे आप स्नैक्स के रूप में भूनकर भी खा सकते हैं. 

Chia seeds eating benefits : भूरे रंग का छोटा सा बीज चिया कई तरीकों से शरीर को लाभ पहुंचाता है. यह वजन घटाने से लेकर स्किन को निखारने और बाल को संवारने में औषधि का काम करता है. वहीं, जो लोग अंडरवेट (underweight) हैं उनके लिए भी चिया सीड्स रामबाण काम कर सकता है.बस आपको यहां बताए जा रहे तरीके से चिया सीड्स को डाइट में शामिल करना है, तो बिना देर किए आइए जानते हैं कैसे खाना है...

दांत पीले पड़ गए हैं? घर पर तैयार करें ये 4 आयुर्वेदिक मंजन, फिर से मोतियों की तरह चमक सकते हैं आपके Teeth

वजन बढ़ाने के लिए कैसे खाएं चिया सीड्स

आपको बता दें कि चिया सीड्स में प्रोटीन की मात्रा अच्छी होती है, जो मसल्स के विकास में मदद करते हैं. इसलिए चिया सीड्स को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है. 

दही के साथ खाएं

वजन बढ़ाने के लिए आपको दही के साथ चिया सीड्स खाना चाहिए. इसे आप स्नैक्स के रूप में भूनकर भी खा सकते हैं. 

सलाद के साथ

वहीं, आप सलाद के साथ चिया सीड्स को खा सकते हैं. बस आप रोज रात में 2 चम्मच भिगोकर रख दीजिए और सुबह सलाद में मिक्स करके खाइए. 

स्मूदी के साथ

इसके अलावा आप स्मूदी में भी आप चिया सीड्स मिलाकर सेवन कर सकते हैं. इससे भी आप अपने वजन को हेल्दी तरीके से बढ़ा सकते हैं. 

चिया सीड्स के फायदे

  • यह आपके हार्ट हेल्थ के लिए है अच्छा.
  • यह कोलेस्ट्रोल को भी मेंटेन करता है.
  • इससे स्किन में भी टाइटनेस आती है.
  • यह आपके बालों के लिए भी फायदेमंद है.

चिया सीड्स के पोषक तत्व

सूखे चिया बीज की एक सर्विंग लगभग 2.5 चम्मच होती है. इसमें 140 कैलोरी, 5 ग्राम प्रोटीन, 10 ग्राम फाइबर, 12 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 9 ग्राम वसा होती है.

नोट- कोई भी चीज सही मात्रा में खाएं अन्यथा फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बॉडी में जमे फैट के लिए कटर का काम करते हैं डिटॉक्स ड्रिंक्स, घर में आसानी से हो जाते हैं तैयार
हेल्दी वेट गेन करना है तो चिया सीड्स खाने का यह तरीका अपनाएं, शरीर में भर जाएगा मांस
Moringa health benefits : वेट मैनेजमेंट के लिए ऐसे खाएं मोरिंगा, कभी नहीं जमेगा शरीर में बैड फैट
Next Article
Moringa health benefits : वेट मैनेजमेंट के लिए ऐसे खाएं मोरिंगा, कभी नहीं जमेगा शरीर में बैड फैट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com