Skin Care: ब्लैकहेड्स त्वचा पर खासा उभरे हुए नजर आते हैं लेकिन यह वाइटहेड्स हैं जिन्हें देख पाना अक्सर मुश्किल होता है. वाइटहेड्स (Whiteheads) त्वचा की ऊपरी परत के नीचे होते हैं और हाथ लगाने पर महसूस होते हैं. इन्हें नाखून से दबाया जाए तो सफेद पस निकलने लगता है. इन वाइटहेड्स को दूर करने में घर की कुछ चीजें आपके बेहद काम आ सकती हैं. इन नुस्खों को आजमाना आसान है और इनका असर भी तेजी से नजर आता है.
वाइटहेड्स हटाने के 10 टिप्स | 10 Tips To Remove Whiteheads
- बैक्टीरिया से लड़ने वाले शहद को वाइटहेड्स दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है. सिर्फ 15 सैकंड के लिए शहद को गर्म करें और इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. ध्यान रहे शहद ज्यादा गर्म ना हो.
- चेहरे पर भांप लेने से भी वाइटहेड्स दूर होने में मदद मिलती है. एक बर्तन में गर्म पानी डालें और सिर पर तौलिया रखकर बर्तन को कवर करते हुए भाप लें. इससे रोम छिद्र (Pores) खुलेंगे और वाइटहेड्स कम होंगे.
- अपने चेहरे को दिन में 2 बार क्लेंज करें. सुबह और शाम को फेस वॉश (Face Wash) से चेहरा धोएं खासकर तब जब आपकी स्किन ऑयली हो.
- ऑयल फ्री ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिससे आपकी त्वचा के रोम छिद्र बंद ना हों. क्लोग्ड पोर्स ही वाइटहेड्स का कारण बनते हैं.
- रात में सोने से पहले अपना मेकअप छुड़ा कर सोएं. मेकअप (Makeup) हटाकर ना सोना भी वाइटहेड्स की वजह हो सकता है.
- एपल साइडर विनेगर को पानी में मिलाएं और रूई की मदद से इसे वाइटहेड्स पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें.
- टी ट्री ऑयल भी वाइटहेड्स पर कमाल का साबित होता है. रूई में टी ट्री ऑयल लेकर वाइटहेड्स पर लगाएं. इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
- त्वचा की कई दिक्कतों को हल्दी दूर करती है. वाइटहेड्स पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. हल्दी में शहद और पानी डालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें.
- चेहरे को स्क्रब (Scrub) करने से भी वाइटहेड्स हट सकते हैं. एक कटोरी में चीनी लेकर उसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं. इसे चेहरे पर 2 से 3 मिनट मलने के बाद धो लें. स्किन एक्सफोलिएट होगी और वाइटहेड्स निकलने में मदद मिलेगी.
- इस बात का ध्यान रखें कि आप वाइटहेड्स को नाखूनों से नोचकर निकालने की कोशिश ना करें. इससे इंफेक्शन होने खतरा रहता है और चेहरे पर घाव नजर आने लगता है सो अलग.
जानिए किस विटामिन की कमी से चेहरे पर नजर आते हैं दाग-धब्बे और कैसे करें यह Vitamin Deficiency दूर
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं