विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

कमर से भी लंबे बालों का महिला ने किया ऐसा हाल, बार-बार देखा जा रहा TikTok Video

TikTok Viral Video: ये वीडियो टिकटॉक पर खूब वायरल हो रहा है. इसे अब तक 4 करोड़ 3 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. यही नहीं इस वीडियो को 67 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स और 900 से ऊपर कॉमेंट्स मिल चुके हैं.

कमर से भी लंबे बालों का महिला ने किया ऐसा हाल, बार-बार देखा जा रहा TikTok Video
महिला ने अपने लंबे बालों को झट से शॉर्ट हेयरस्‍टाइल में बदल दिया
नई दिल्ली:

हम सभी की विशेषकर महिलाएं को घने, लंबे, काले और मुलायम बालों की चाहत होती है. इसके लिए वे कई तरह के जतन करती हैं और ऐसा करना भी चाहिए. दरअसल, अच्‍छे बालों को पाने के लिए मेहनती भी करनी पड़ती है. बालों मे तेल लगाने के साथ ही पौष्टिक आहार लेना भी जरूरी है तोकि उन्‍हें पोषण मिल सके. हालांकि इन सबके बावजूद भी कई बार आपको मन के मुताबिक परिणाम नहीं मिल पाते. दरअसल, स्‍वस्‍थ और खूबसूरत बाल काफी हद तक आपके जीन्‍स पर निर्भर करते हैं. जी हां, अगर आपके माता-पिता, नाना-नानी या दादा-दादी के अच्‍छे बाल रहे हों तो आपको भी खूबसूरत बालों की नेमत जीन्‍स के जरिए मिल सकती है. हालांकि कई बार लंबे बाल जी का जंजाल भी बन जाते हैं क्‍योंकि उन्‍हें मेंटेन करना मुश्किल होता है. वहीं, दूसरे के शॉर्ट और आकर्षक हेयर स्‍टाइल देखकर आपका भी मन मचलने लगता है. 

यह भी पढ़ें: Tik Tok का यह नया चैलेंज है जानलेवा, अपने बच्चों का रखें ध्यान

अब अगर आपके लंबे बाल हों और आप उन्‍हें शॉर्ट रखना चाहते हैं तो आप क्‍या करेंगे. आपको बाल कटवाने ही पड़ेंगे. लेकिन एक महिला ने झट से अपने लंबे बालों को शॉर्ट करके दिखा दिया, वो भी बिना काटे. 

देखें वीडियो: 
 

@sanjusharmauser80045

♬ original sound - samiamondal

बेहतरीन ट्रिक वाला ये वीडियो टिकटॉक पर खूब वायरल हो रहा है. इसे अब तक 4 करोड़ 3 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं. यही नहीं इस वीडियो को 67 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स और 900 से ऊपर कॉमेंट्स मिल चुके हैं. इस वीडियो में महिला बता रही है कि कैसे एक झटके में अपने लंबे बालों को शॉर्ट किया जा सकता है. वीडियो के बैकग्राउंड में जस मानक का गाना, हाय-हाय लाइट करा दे काड़े बाल वे... चल रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
TikTok, Viral Video, टिकटॉक वीडियो