Oily Skin की सही देखभाल है बेहद जरूरी, आज से ही फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन 

Oily Skin से छुटकारा पाना हो और ऑयल फ्री स्किन चाहिए हो तो आपको इस स्किनकेयर रुटीन को जरूर अपनाना चाहिए. आपको कुछ समय में ही अपनी स्किन में बदलाव दिखने लगेगा.

Oily Skin की सही देखभाल है बेहद जरूरी, आज से ही फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन 

ये स्किन केयर रुटीन ऑयली स्किन से नजात पाने में आपकी मदद करेगा.

Skincare Routine for Oily Skin: ऑयली स्किन होने के कई कारण होते हैं. ये जेनेटिक्स की वजह से हो सकती है, गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से हो सकती है, गलत खानपान या फिर वातावरण के कारण भी होती है. स्किन के ऑयली होने से स्किन पर दाने होने लगते हैं, ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है और सबसे बुरा तो ये कि स्किन बेहद अनअट्रेक्टिव दिखने लगती है. इन समस्याओं के निवारण के लिए आवश्यक है कि आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार स्किन केयर रुटीन अपनाएं जो आपकी त्वचा को पहले से कई ज्यादा बेहतर बनाए और ऑयल को चेहरे पर कम से कम उत्पन्न होने दे. 

ऑयली स्किन के लिए स्किन केयर रुटीन | Skincare Routine for Oily Skin

क्लेंजिंग

अपने दिन की शुरुआत चेहरे को एक अच्छे क्लेंजर से क्लेंज करके करें. वॉटर बेस्ड क्लेंजर का इस्तेमाल करें जिससे आपके चेहरे की गंदगी दूर हो और ओपन पोर्स में गंदंगी ना भरे. टी ट्री ऑयल वाले माइल्ड क्लेंजर ऑयली स्किन के लिए ठीक होते हैं. अपने चेहरे को दिन में कम से कम दो बार धोएं. 

5bd57uu

Photo Credit: iStock

टोनर

क्लेंजिंग के बाद टोनर का इस्तेमाल करें. स्किन को हाइड्रेशन की जरूरत होती है. ऑयली स्किन के लिए एल्कोहल फ्री टोनर बेस्ट होते हैं. 

मॉइस्चराइजर

मॉइस्चराइजर स्किन को वो जरूरी नमी देता है जिसकी उसे जरूरत होती है फिर चाहे स्किन कितनी ही ऑयली क्यों ना हो. आपको ऑयली स्किन के लिए ग्लिसरिन और हाईल्युरोनिक एसिड वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. 

स्क्रब

चेहरे को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है जिससे डेड सेल्स चेहरे से हट सकें. हफ्ते में दो बार आपको स्क्रब करना चाहिए. 

uua2v59

फेस मास्क

आप चारकोल वाले फेसमास्क लगा सकते हैं. क्ले फेस मास्क भी स्किन से अतिरिक्त ऑयल हटाने के लिए अच्छे होते हैं. 

इन बातों का रखें ध्यान 

- मेकअप करने से पहले प्राइमर जरूर लगाएं. ये चेहरे पर तेल को उभरने से रोकता है. 
- कभी भी मेकअप के साथ ना सोयें. हमेशा मेकअप छुटाकर ही सोयें. 
- अपने पास हमेशा ब्लौटिंग पेपर रखें जिससे आप कभी भी एक्सेस ऑयल चेहरे से हटा सकें. 
- ऑयल फ्री और वॉटर बेस्ड प्रोडक्ट्स आपके लिए बेस्ट हैं. 
- मेकअप बेस के लिए भी ऑयल फ्री फाउंडेशन ही इस्तेमाल करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com