विज्ञापन

भारत की इन 5 जगहों पर है गरम पानी के झरने, कड़कड़ाती ठंड से मिलेगी राहत

यह जादुई अनुभव आपको भारत की 5 जगहों पर कर सकते हैं. उनके नाम हम आपको आगे आर्टिकल में बता रहे हैं. 

भारत की इन 5 जगहों पर है गरम पानी के झरने, कड़कड़ाती ठंड से मिलेगी राहत
अगर आपको लगता है कि लद्दाख में सिर्फ़ ऊबड़-खाबड़ पहाड़ और कठोर परिदृश्य हैं,

Warm water fall : कड़कड़ती ठंड से बचने का एकमात्र उपाय होता है मोटे ऊनी कपड़े, रजाई, कंबल और नहाने के लिए गरम पानी. लेकिन आप इन सब चीजों से एक कदम आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ नया तरीका ठंड से बचने का ढूंढ रहे हैं तो फिर हम आपको यहां पर गरम पानी के झरनों के बारे में बताने जा रहे हैं. यह जादुई अनुभव आपको भारत की 5 जगहों पर मिल सकता है. उनके नाम हम आपको आगे आर्टिकल में बता रहे हैं. 

10 हजार कदम चलने पर भी नहीं घट रहा है वजन, तो आज से बस इतना चलें, कम होने लगेगा वेट

खीरगंगा, हिमाचल प्रदेश

हरी-भरी पार्वती घाटी में बसा खीरगंगा ट्रेकर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है और जादुई गर्म पानी के झरने के अनुभव की तलाश करने वालों के लिए बेस्ट जगह है. घने जंगल और सुंदर पहाड़ी रास्तों से लगभग 12-14 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण यात्रा के बाद , आप खीरगंगा के प्राकृतिक गर्म झरनों का आप अनुभव कर सकते हैं. यह आपके जीवन की बेस्ट ट्रेकिंग हो सकती है. 

मणिकरण, हिमाचल प्रदेश

मनमोहक पार्वती घाटी में बसा मणिकरण सिर्फ एक शांत जगह नहीं है. यहां के गर्म पानी के झरने अपने आध्यात्मिक और औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध हैं, जो इसे स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनाते हैं. पानी का तापमान 94 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, इसलिए आराम से तैरने की गलती न करें.

तत्तापानी, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल का एक और रत्न, तत्तापानी  शिमला से लगभग 50 किमी दूर स्थित एक छोटा सा गांव है. यहां के गर्म झरने सतलुज नदी के किनारे फैले हुए हैं, जो इसे आपकी चिंताओं को दूर भगाने के लिए एक मनोरम स्थान बनाते हैं. 

रेशी, सिक्किम

रंगीत नदी के किनारे रेशी के अनोखे गांव में स्थित ये गर्म झरने सिक्किम का एक छिपा हुआ खजाना हैं. जो इस जगह को अद्वितीय बनाती है. यहां की शांति, अनोखी जगह, हरियाली, कलकल करती धाराएं इस जगह को औरों से बिल्कुल अलग बना देती है.

पुगा, लद्दाख

अगर आपको लगता है कि लद्दाख में सिर्फ ऊबड़-खाबड़ पहाड़ और कठोर दृश्य ही देखने को मिलेंगे, तो आप गलत हैं. आपको यहां पर सुदूर पुगा घाटी में छिपे गर्म झरने का अच्छा अनुभव मिल जाएगा. ये आपके लिए बेस्ट एक्सपीरिएंस होगा. 

<  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com