विज्ञापन

फैटी लिवर से निजात दिला सकता है ये 3 योगासन, यहां जानिए करने का तरीका

Yogasana : फैटी लीवर के लिए योगाभ्यास करने से ताकत और रक्त प्रवाह भी बढ़ सकता है और पाचन में सुधार हो सकता है.

फैटी लिवर से निजात दिला सकता है ये 3 योगासन, यहां जानिए करने का तरीका
Health tips : स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर आप फैटी लीवर को जल्दी ठीक कर सकते हैं.

Yogasana for fatty liver : फैटी लीवर को ठीक होने में समय लग सकता है, लेकिन स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर आप इसको जल्दी ठीक कर सकते हैं. इसमें योग, व्यायाम और संतुलित आहार शामिल हैं. फैटी लीवर के लिए योगाभ्यास करने से ताकत और रक्त प्रवाह (blood flow) भी बढ़ सकता है और पाचन (improve digestion) में सुधार हो सकता है. तो चलिए जानते हैं उन अभ्यासों के बारे में जो आपकी फैटी लिवर को ठीक करने में मदद कर सकते हैं. 

पुरुषों को लगाने चाहिए ये 4 हेयर ऑयल, बालों का झड़ना और टूटना हो सकता है कम

स्फिंक्स पोज़

अपने पेट के बल लेटकर शुरुआत करें.

अपनी कोहनी को सीधे अपने कंधों के नीचे रखें, अपनी हथेलियों और अग्रभागों को जमीन पर मजबूती से दबाएं.

अपने ऊपरी धड़ और सिर को ऊपर उठाते हुए अपनी पीठ के निचले हिस्से, नितंबों और जांघों को शामिल करें.

सीधी नज़र बनाए रखें और अपनी रीढ़ को लंबा करने पर ध्यान केंद्रित करें.

इस मुद्रा को 1 मिनट तक बनाए रखें.

कोब्रा पोज

अपने हाथों को अपने कंधों के नीचे रखकर पेट के बल लेट जाएं.

अपनी कोहनियों को अपने धड़ में खींचें.

अपने सिर, छाती और कंधों को ऊपर उठाते हुए सांस लीजिए.

अपनी छाती को ऊपर उठाते और फैलाते समय कोहनियों को हल्का मोड़कर रखें.

अपनी पीठ के निचले हिस्से, पेट और जांघों को शामिल करें.

30 सेकंड तक रुकें.

1-3 बार इस मुद्रा को दोहराएं.

बो पोज

अपने पेट के बल लेट जाएं और अपनी भुजाओं को बगल में फैला लें.

अपने घुटनों को मोड़ें और अपने हाथों को पीछे की ओर ले जाएं, ताकि आपकी एड़ियों के बाहरी किनारों को पकड़ सकें.

यदि संभव हो, तो अपनी छाती और कंधों को जमीन से ऊपर उठाएं, आगे की ओर देखें और धीमी, गहरी सांस लें.

इस मुद्रा को 30 सेकंड तक बनाए रखें.

1-2 बार दोहराएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
30 की उम्र में ही स्किन नजर आने लगी है बूढ़ी, इन 5 नैचुरल तरीकों से हटाएं चेहरे से झुर्रियां
फैटी लिवर से निजात दिला सकता है ये 3 योगासन, यहां जानिए करने का तरीका
योगाचार्य ने बताया मलेरिया,टाइफाइड, डेंगू ठीक करने की अचूक औषधि, कैसा भी हो बुखार 2 दिन से ज्यादा नहीं टिकेगा
Next Article
योगाचार्य ने बताया मलेरिया,टाइफाइड, डेंगू ठीक करने की अचूक औषधि, कैसा भी हो बुखार 2 दिन से ज्यादा नहीं टिकेगा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com