How to know personalities : बोलचाल और रहन-सहन आपके व्यक्तित्व मे अहम किरदार निभाते हैं. आप छोटे रहे होंगे तो याद होगा कि आपके चलने,बोलने और बैठने को लेकर कई बार रोक टोक की गई होगी. जैसे पैर पटकते हुए, घसीटते हुए ना चलो तो कभी मम्मी से बहुत तेज बोलने पर भी डांट पड़ी होगी. आपको बचपन में तो ये सारी रोक टोक बहुत खराब लगती है लेकिन बाद में जब आप बड़े होते हैं तो समझ आता है आखिर ये टोकना कितना अच्छा था. क्योंकि बोल चाल और उठने बैठने का तौर तरीका आपकी पर्सनैलिटी पर खास असर डालता है. इससे सामने वाला आपके बारे में कुछ ही देर में पता लगा लेता है कि आप किस व्यवहार के व्यक्ति होंगे. अगर आप भी किसी के व्यक्तितत्व के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां बैठने के तरीको पर गौर करिए इससे पता लग जाएगा सामने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा है.
बैठने का तरीके से जानें पर्सनालिटी
- अगर कोई व्यक्ति पूरे पैर को क्रॉस करके बैठने के बजाए एड़ियों को केवल क्रॉस करके बैठते है, तो इसका मतलब वो अपने आपको छुपा रहा है. वो अपनी वास्तविकता सामने आने से डरता है.
- वहीं, अगर कोई एक के ऊपर एक पैर रखकर बैठता है तो इसका मतलब ये होता है कि वो इंसिक्योर है. वहीं जो लोग पैर मोड़कर बैठते हैं वो बहुत अक्रामक रवैया वाले होते हैं.
- जबकि दोनों पैरों को खोलकर बैठने वाला व्यक्ति बहुत खोले विचार वाला हो सकता है. उसे किसी की कोई परवाह नहीं होती है. आपनी बातों पर अडिग रहता है.
- अगर आप सीधी कमर करके सीधा पैर रखकर बैठते हैं तो इसका मतलब आप बहुत आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. वहीं पैर मोड़कर बैठने वाले लोग बहुत अलोचनात्मक होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं