विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2020

''थप्पड़'' फिल्म के एक्टर अंकुर राठी ने गर्लफ्रेंड अनुजा जोशी से की सगाई, शेयर की ये खूबसूरत Pic

अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में अंकुर (Ankur Rathee) ने लिखा, ''19 जुलाई 2020'' और इसके साथ एक अंगूठी का इमोजी भी शेयर किया. इसके बाद से ही अंकुर के फैन्स और उनके दोस्त उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

''थप्पड़'' फिल्म के एक्टर अंकुर राठी ने गर्लफ्रेंड अनुजा जोशी से की सगाई, शेयर की ये खूबसूरत Pic
अंकुर (Ankur Rathee) ने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है.
नई दिल्ली:

एक्टर अंकुर राठी को फिल्म ''थप्पड़'' में देखा गया था. इससे पहले वह अमेजन प्राइम की मशहूर वेब सीरिज ''Four More Shots Please'' में नजर आए थे. हाल ही में एक्टर अंकुर राठी ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुजा जोशी से सगाई की है. दरअसल, उन्होंने अपनी सगाई की जानकारी फैन्स को इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए दी है. इस तस्वीर में अंकुर राठी घुटनों पर बैठ कर अनुजा को प्रपोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में अंकुर ने लिखा, ''19 जुलाई 2020'' और इसके साथ एक अंगूठी का इमोजी भी शेयर किया. इसके बाद से ही अंकुर के फैन्स और उनके दोस्त उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक्टर सयानी गुप्ता ने लिखा, ''Wow, यह बुहत अच्छी खबर है लेकिन इसमें कोई सरप्राइज नहीं है''. वहीं मानवी गागरू ने लिखा, ''OMG तुम दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं.'' 

19 July 2020. ???? _________ @jonniehphotography_

A post shared by Ankur Rathee (@ankurratheeofficial) on

इससे पहले अंकुर ने एक अन्य पोस्ट शेयर किया था. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि दोनों ने किस तरह से अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बनाए रखा. अंकुर ने लिखा था, ''दूरी दो लोगों के दिलों को पास लाती है. मैंने और अनुजा ने अपने रिलेशनशिप को कई बार टेस्ट किया है. इसमें वो 3 साल भी शामिल हैं, जब वह और मैं अलग-अलग देशों में रह रहे थे. हम दोनों ने इस दौरान अपने सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया और अपने रिलेशनशिप को बनाए रखा. मुझे यह भी लगता है कि इसके अपने फायदे होते हैं.''

Distance makes the heart grow fonder, they say. Well, @anujabomajoshi and I have put that to the test many times in our relationship, including the 3 years we lived in different countries. While most of us tend to focus on the challenges of long-distance relationships, I also think it has its own perks. When you can't rely on your partner's physical presence or touch to stay connected, you are forced to communicate better, listen intently, argue respectfully, value her time, or attune to his emotional needs. You learn to love through creative gestures and express passion through words. You cherish every bit of kindness. If you can achieve emotional intimacy in the face of physical distance as a couple, you're home! Yes, there's a chance you might fail over and over again, as we have done, but somewhere in this process, love WILL find a way. This quarantine has led Anuja and me down that path again and we are welcoming it. Date nights are inevitably different now, but we keep finding more creative and quirky ways to make it work. Have you and your partner redefined we-time during the lockdown? Tell me your distance dating experience in the comments. #LoveWillFindAWay @bumble_india #BumblePartner

A post shared by Ankur Rathee (@ankurratheeofficial) on

अंकुर ने आगे लिखा, ''जब आप अपने पार्टनर की फिजिकल प्रेसेंज और टच से दूर होते हैं तो जरूरी होता है कि आप के बीच ज्याद बातचीत हो और आप एक दूसरे की बातों को ध्यान से सुने. एक दूसरे के समय की कद्र करें और एक दूसरे को इमोशन्स को भी समझें. आप ऐसे में शब्दों से अपने प्यार को बयां करना सीखते हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com