विज्ञापन

'दीवार' का छोटा अमिताभ बना आईटी क्षेत्र का बादशाह, दुनियाभर में कमा रहा है नाम, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया और था छा गए, लेकिन अब वह फिल्में छोड़ चुके हैं और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया पर राज कर रहे हैं.

'दीवार' का छोटा अमिताभ बना आईटी क्षेत्र का बादशाह, दुनियाभर में कमा रहा है नाम, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
फिल्म जगत नहीं इस फील्ड में जमकर पैसे कमा रहा ये चाइल्ड आर्टिस्ट
नई दिल्ली:

70 और 80 के दशक में जब फिल्में बना करती थी और उसमें चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार खूब होता था और ज्यादातर किरदार अलंकार जोशी को ध्यान में रखते हुए लिखे जाते हैं, क्योंकि उस समय वह एक फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट थे. यूं तो वह कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अभिनय कर चुके हैं, लेकिन फिल्म 'दीवार' में छोटा विजय वर्मा यानी अमिताभ बच्चन का बचपन का किरदार   काफी प्रसिद्ध हुआ था. बता दें,अलंकार जोशी सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट थे, लेकिन काफी लंबे समय पहले ही उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था और आज एक सफल बिजनेसमैन हैं. आइए ऐसे में जानते हैं, आखिर उन्होंने फिल्में क्यों छोड़ दी थी..?

अभी कहां रह रहे हैं अलंकार

अलंकार ने दीवार में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार भी निभाया था. अब वह अमेरिका में रह रहे हैं. कुछ समय पहले उनकी बहन पल्लवी जोशी ने इस बारे में बताया था. वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर भी दिए हैं.

अलंकार ने दिए अपनी जिंदगी से जुड़े प्रश्नों के जवाब

जब उनसे पूछा गया कि, आप अपने जीवन के उस दौर को कैसे याद करते हैं?

इस पर उन्होंने कहा, हिंदी फिल्म जगत के दिग्गजों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला. ज्यादातर लोगों के साथ मेरा अच्छा तालमेल रहा और कुछ के साथ तो गहरा स्नेह-बंधन भी. आज मैं खुद को एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स पर्सन के रूप में देखता हूं,. जिसके बाद बस यादें, लेकिन वह खेल नहीं रहा है.

आपको कौन सी फिल्में और कौन से किरदार पसंद आए और क्यों?

यह एक मुश्किल सवाल है क्योंकि हर प्रोजेक्ट की अपनी एक अलग खूबी होती थी. काम का आनंद लेने के कई कारण होते हैं जैसे एक बेहतरीन निर्देशक, बेहतरीन भूमिका, बेहतरीन कहानी. इसके अलावा, जिन लोगों के साथ आप कई प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं, उनके साथ आपको एक रिश्ता बन जाता है. ऐसे में यह बताना मुश्किल है, कि कौन सा किरदार सबसे अधिक पसंद है.

अलंकार जोशी ने एक्टिंग क्यों छोड़ी थी?

70 और 80 के दशक में अलंकार जोशी काफी डिमांड में थे, लेकिन  90 के दशक में उन्हें धीरे - धीरे फिल्में मिलनी बंद गई. जिसके बाद उन्होंने फिल्में छोड़ने का फैसला किया था.

जानें- अभी क्या काम कर रहे हैं अलंकार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलंकार अभी भी आईटी कंपनी चला रहे हैं, जिसकी 1996 में सह-स्थापना की थी. उनका यह बिजनेस कई बड़े देशों में फैला है.

बता दें, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फेमस होने के बावजूद, अलंकार ने बड़े होने पर एक अलग रास्ता चुना. फिल्मों में काम करने के बजाय, उन्होंने आईटी में अपना करियर बनाया और अब एक सफल बिजनेस चला रहे हैं. आज उनकी कंपनी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया पर राज कर रही है. उनकी शादी सुषमा जोशी से हुई है और उनके तीन बच्चे हैं: जुड़वां बेटियां, अनीषा और अनुजा , और एक बेटा, जिसका नाम आशय है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com