विज्ञापन

न्यूयॉर्क की टॉप मॉडल, हजारों करोड़ की मालकिन, पहले शो से मचाया धामाल, पल्लवी जोशी की भतीजी की खूबसूरती के आगे कुछ भी नहीं है करीना-कटरीना

 पल्लवी जोशी के भाई हैं अलंकार जोशी, जो न्यूयॉर्क में एक बिजनेसमैन हैं. उनकी बड़ी बेटी हैं अनुजा जोशी . अनुजा ने न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी की और ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाने के लिए मॉडलिंग से शुरूआत की.

न्यूयॉर्क की टॉप मॉडल, हजारों करोड़ की मालकिन, पहले शो से मचाया धामाल, पल्लवी जोशी की भतीजी की खूबसूरती के आगे कुछ भी नहीं है करीना-कटरीना
पल्लवी जोशी की भतीजी हैं अनुजा जोशी
नई दिल्ली:

पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) फिल्म और टेलीविजन एक्ट्रेस हैं. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में स्पेशल जूरी अवार्ड भी मिला है. पल्लवी ने कम उम्र में ही स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था. उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में बदला और आम आदमी सड़क का जैसी फिल्मों में काम किया. 1980 और 1990 के दशक में वह रुक्मावती की हवेली,सूरज का सातवां घोड़ा, त्रिशग्नि, सौदागर, तहलका और मुजरिम जैसी बड़ी फिल्मों में साइड रोल में दिखीं. 1988 में आई फिल्म अंध युद्ध में एक विकलांग लड़की रोल के लिए उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री' का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला. इसके अलावा भी उन्हें कई और पुरस्कार मिल चुके हैं. 

 पल्लवी जोशी के भाई हैं अलंकार जोशी, जो न्यूयॉर्क में एक बिजनेसमैन हैं. उनकी बड़ी बेटी हैं अनुजा जोशी (Anuja Joshi). अनुजा ने न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी की और ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाने के लिए मॉडलिंग से शुरूआत की. अनुजा इंडिया आई और वेब सीरीज से करियर शुरू किया.  हेलो मिनी वेब सीरीज (Hello Mini Web Series) में अनुजा लीड रोल में थी. शो में उन्होंने जम कर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे.

वह हेलो मिनी के अलावा ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful ) में भी नजर आई थीं. उन्हें काफी पसंद किया गया. अनुजा जोशी स्टारर वेब सीरीज हेलो मिनी ने टीआरपी के मामले में बॉबी देओल के आश्रम को भी पछाड़ दिया था. यह शो रिलीज के बाद से ट्रेंडिंग लिस्ट में था. 

बाद में उन्होंने UK में एक्टर अंकुर राठी (Ankur Rathee) के साथ शादी कर ली. ग्रैंड वेडिंग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अनुजा एक भारतीय हैं, लेकिन उनकी परवरिश अमेरिका में हुई हैं. वह न्यूयॉर्क बड़ी हुईं और काफी समय वहां गुजारा. में हुई हैं. उनका जन्म वर्ष 1992 में हुआ था. परिवार में उनके अलावा उनकी जुड़वां बहन अनिषा और एक भाई भी हैं. उनके पापा आईटी सेक्टर के बड़े प्लेयर हैं और दुनिया भर में उनका कारोबार फैला है. ऐसे  में अनुजा भी हजारों करोड़ की मालकिन हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com