विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2018

चांदनी से मिस्टर इंडिया तक, Sridevi की इन साड़ियों ने फैन्स को बनाया दीवाना

फिल्म चांदनी, नागिन, जुदाई, चालबाज, सदमा हो या तोहफा, ऐसी सैकड़ों फिल्में हैं जिसमें श्रीदेवी ने अपना जादू बिखेरा.

चांदनी से मिस्टर इंडिया तक, Sridevi की इन साड़ियों ने फैन्स को बनाया दीवाना
श्रीदेवी के सबसे खूबसूरत साड़ी लुक्स
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीदेवी के खूबसूरत साड़ी लुक्स
फैन्स के बीच बहुत पॉपुलर हुई ये साड़ियां
हज़ारों नकली कॉपियां भी बनीं
नई दिल्ली: श्रीदेवी, बॉलीवुड का वो नाम जिनसे अपनी एक्टिंग और लुक्स से सबके दिलों पर राज किया. सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि ऑफ-स्क्रीन रेड कार्पेट पर भी वो हमेशा ग्लैमरस अंदाज में रहीं. अवॉर्ड नाइट हो या पार्टी,  वो डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा और सब्यासाची के खूबसूरत लहंगों और साड़ियों में हमेशा कमाल लगीं. लेकिन अपनी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के बीच अलग ही छाप छोड़ी. फिल्म चांदनी, नागिन, जुदाई, चालबाज, सदमा हो या तोहफा, ऐसी सैकड़ों फिल्में हैं जिसमें श्रीदेवी ने उस समय भी अपना जादू बिखेरा. वहीं, अपने आखिरी वक्त में भी उन्होंने लाल साड़ी, टेम्पल जूलरी और सुंदर मेकअप के साथ विदा ली.  

वायरल वीडियो नहीं...इस वजह से बढ़ रहे हैं प्रिया प्रकाश के फैन्स

यहां आपको बॉलीवुड की 'चांदनी' से सबसे खूबसूरत साड़ी लुक्स दिखा रहे है जो अपने समय में सुपरहिट रहे. 

Sridevi: मैं तेरी दुश्मन से चांदनी तक, श्रीदेवी के वो सुपरहिट गाने जो कल भी हिट थे और हमेशा हिट रहेंगे​

फिल्म चांदनी -  1989 में आई फिल्म चांदनी से उनकी यह सफेद शिफॉन साड़ी बहुत फेमस हुई. 

Sridevi के मेकअप आर्टिस्ट ने बताई उनके बारे में ये बात...इमोशनल हो जाएंगे आप

 
chandi

मिस्टर इंडिया - साल 1987 में अनिल कपूर के साथ आई फिल्म मिस्टर इंडिया की ये नीली शिफॉन साड़ी उसके साथ मैचिंग बिंदी और रेड लिपस्टिक का ट्रेंड बहुत चला.  
 
sridevi

जांबाज- 1986 में आई इस फिल्म में श्रीदेवी ने सिर्फ कैमियो किया था, बावजूद इसके उनकी ये लाल शिफॉन साड़ी बहुत पॉपुलर हुई. 
 
sridevi
 
सदमा - इस फिल्म में वो गोल्डन बॉर्डर वाली रेड सिल्क साड़ी, मैचिंग ब्लाउज़ और गोल्डन झुमके में दिखीं थीं. इस लुक का आलम ये था कि कई लड़कियों ने इस लुक को अपनी शादी पर पहना था.  
 
sadma

नागिन - इस फिल्म में पहनी गई श्रीदेवी की हरेक साड़ी आज भी बहुत पॉपुलर है. खासकर यह पीली साड़ी, जिसे श्रीदेवी ने सीधे पल्लू और मैचिंग चूड़ियों के साथ पहना. 
 
naagin

चांदनी - सफेद शिफॉन साड़ी के अलावा इसी फिल्म की श्रीदेवी की ये पीली साड़ी भी बहुत हिट हुई थी. इस साड़ी के साथ उनका एक्सेसरीज़ स्टाइल करने का अंदाज भी लोगों को खूब भाया. 
 
saree

लमहे - इसी फिल्म के साथ ही प्रिंटेड साड़ी और 3/4 ब्लाउज का ट्रेंड फिर उठा था.  
 
holi

इंग्लिश विंग्लिश - बॉलीवुड में लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने वापस इंग्लिश विंग्लिश से एंट्री की. इस फिल्म में उन्होंने फ्लोरल साड़ी को बेज रंग के ब्लाउज के साथ पहना. इसके साथ सिंपल बिंदी और चोटी से, आम महिला के किरदार को बखूबी निभाया. 
 
sri devi

INPUT - Swirlster Staff 

देखें वीडियो - श्रीदेवी का आाखिरी सफर
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: