विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2023

खाने में स्वाद ही नहीं बल्कि त्वचा की सुंदरता भी बढ़ाते हैं ये मसाले, जानिए स्किन केयर में कौन-कौनसे Spices आते हैं काम 

Spices In Skin Care: स्किन केयर में आपने रसोई की कई चीजें इस्तेमाल की होंगी, लेकिन क्या कभी मसाले आजमाकर देखें हैं? अगर नहीं, तो अब जानिए स्किन केयर में कैसे शामिल करते हैं मसाले. 

खाने में स्वाद ही नहीं बल्कि त्वचा की सुंदरता भी बढ़ाते हैं ये मसाले, जानिए स्किन केयर में कौन-कौनसे Spices आते हैं काम 
Glowing Skin: त्वचा पर अच्छे साबित होते हैं कुछ मसाले. 

Skin Care Tips: त्वचा की देखरख और सुंदरता के लिए रसोई की अलग-अलग चीजों को स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है. लेकिन, रसोई के कुछ ऐसे मसाले भी हैं जो त्वचा की देखरेख में बेहद काम के साबित होते हैं. कुछ मसाले त्वचा से टैनिंग (Tanning) दूर करते हैं, कुछ पिंपल्स (Pimples) हटाते हैं तो कुछ ऐसे हैं जिनके इस्तेमाल से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं. हालांकि, स्किन सेंसिटिव होती है इसीलिए यहां बताए किसी भी मसाले (Spices) का इस्तेमाल करने से पहले उसका पैच टेस्ट कर लें. पैट टेस्ट करने के लिए मसाले के नुस्खे को कलाई पर लगाकर तकरीबन एक घंटे के लिए छोड़ दें. कोई प्रभाव ना पड़े तो इसे चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

चेहरे पर दिखने लगे हैं बड़े-बड़े गड्ढे तो ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, दूर होगी Open Pores की दिक्कत 

स्किन केयर में कैसे इस्तेमाल करें मसाले | How To Use Spices In Skin Care 

काली मिर्च 

चेहरे से पिंग्मेंटेशन यानी झाइयां और साथ ही फाइन लाइंस दूर करने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल किया जा सकता है. काली मिर्च को चेहरे पर लगाने के लिए एक चुटकी काली मिर्च का पाउडर लेकर उसमें एक चम्मच दही मिला दें. पेस्ट अच्छे से मिक्स करें और 5 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें. 

8mra55co
 दालचीनी 

जिन लोगों को आयदिन फोड़े-फुंसियों की दिक्कत हो जाती है वे दालचीनी (Cinnamon) का इस्तेमाल कर सकते हैं. दालचीनी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और चेहरे से अशुद्धियों को दूर कर देती है. इसे चेहरे पर लगाने के लिए आधा चम्मच दालचीनी के पाउडर में 2 चम्मच शहद और एक चम्मच भरकर मेथी के दाने का पाउडर मिला लें. इसे मिक्स करके फोड़े-फुंसियों पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरा धो लें. आप चाहे तो दालचीनी में दूध डालकर पेस्ट भी तैयार कर सकते हैं. 

9700c8eg
हल्दी 

रसोई के सबसे गुणकारी मसाले का दर्जा हल्दी को दिया जा सकता है. इसके औषधीय गुण चेहरे को निखारते ही नहीं बल्कि स्किन संबंधी कई दिक्कतों (Skin Problems) को दूर करने में मदद भी करते हैं. हल्दी, बेसन और दूध को मिलाकर फेस पैक तैयार करके लगाया जा सकता है. इसके अलावा शहद में हल्दी मिलाकर लगाने पर त्वचा पर निखार नजर आने लगता है. 

4i9n69j
जायफल 

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए जायफल का इस्तेमाल किया जा सकता है. जायफल से स्किन निखरी और स्वस्थ भी नजर आएगी. एक चम्मच दूध लेकर उसमें आधा चम्मच पिसा हुआ जायफल मिला लें. इसे चेहरे पर मलें और 2 से 3 मिनट बाद चेहरा धो लें. जायफल त्वचा पर स्क्रब की तरह काम करता है. 

nutmeg 620

बालों में डैंड्रफ से होती है खुजली और सिर दिखता है सफेद, तो ये 5 तरीके Dandruff दूर करने में करेंगे आपकी मदद 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com