विज्ञापन
Story ProgressBack

बाजार के केमिकल वाले सिंदूर से झड़ जाएंगे बाल, घर पर बनाएं हर्बल सिंदूर, वीडियो में देखें कैसे तैयार करें

Homemade sindoor : पूजा पाठ से लेकर मांग भरने तक में सिंदूर का इस्तेमाल होता है. लेकिन बाजार में केमिकल रंग वाले सिंदूर मिलते हैं, ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर सिंदूर बना सकते हैं.

Read Time: 3 mins
बाजार के केमिकल वाले सिंदूर से झड़ जाएंगे बाल, घर पर बनाएं हर्बल सिंदूर, वीडियो में देखें कैसे तैयार करें
Make Your Own Herbal Sindoor : घर पर बनाएं अपना सिंदूर.

How To Make Sindoor At Home: सिंदूर का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. पूजा पाठ (Puja) के दौरान हो या महिलाओं को मांग भरना हो, टीका लगाना हो, सिंदूर (Sindoor) जरूर यूज होता है. लेकिन आजकल बाजार में मिलावटी सिंदूर बहुत मिल रहे हैं, जिनमें केमिकल रंगों का इस्तेमाल किया जाता है और यह सिंदूर स्किन पर एलर्जी भी कर सकते हैं. ऐसे में अक्सर लोग नेचुरल सिंदूर (Natural Sindoor) की तलाश करते हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही बाजार से बेहतर सिंदूर बना सकते हैं वो भी एकदम शुद्ध.

इस तरह बनाएं शुद्ध और नेचुरल सिंदूर 


इंस्टाग्राम पर beautyandvlogs नाम से बने पेज पर सिंदूर बनाने की विधि शेयर की गई है. इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आप घर पर एकदम नेचुरल तरीके से सिंदूर बना सकते हैं, इसके लिए आपको चाहिए- 

  • एक छोटी कटोरी हल्दी
  • दो चम्मच नींबू का रस
  • दो चम्मच गुलाब जल
  • एक चम्मच चुन्नम पाउडर (CaCO3)
  • एक चम्मच देसी घी
Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे बनाएं होममेड सिंदूर 


होममेड सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सी के जार में हल्दी पाउडर डाल लें. अब हल्दी के इस मिश्रण में दो चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच देसी घी डालें, फिर इस मिश्रण में एक चम्मच चुन्नम पाउडर डालें. यह कैल्शियम कार्बोनेट होता है जो हल्दी से रिएक्ट करके लाल रंग का हो जाता है। अब इन सभी सामग्री को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें. आप देखेंगे कि यह लाल रंग का सिंदूर बन जाएगा. इसे आप महीनों तक स्टोर करके मंदिर में या मांग भरने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिंदूर बनाने का तरीका 


इंस्टाग्राम पर सिंदूर बनाने का यह तरीका तेजी से वायरल हो रहा है और 1,55,000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कुछ लोग इस वीडियो को यूजफुल बता रहे हैं और कह रहे हैं कि हम भी इसे घर पर ट्राई करेंगे, तो कुछ कह रहे हैं कि यह सिंदूर नहीं बल्कि कुमकुम है. सिंदूर सिंदूर के पौधे से बनाया जाता है. तो अगर आप भी घर पर होममेड सिंदूर बनाना चाहते हैं, तो यह विधि ट्राई कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
घुटनों तक लंबी चोटी चाहिए तो नारियल तेल में इन पत्तों को मिलाकर लगा लें बालों पर, हेयर ग्रोथ हो जाएगी दोगुनी
बाजार के केमिकल वाले सिंदूर से झड़ जाएंगे बाल, घर पर बनाएं हर्बल सिंदूर, वीडियो में देखें कैसे तैयार करें
अदरक का जूस पीने का है गजब फायदा, वेट कंट्रोल से लेकर पाचन ठीक रखने जैसी 5 चीजों में पहुंचाता है बेनेफिट्स
Next Article
अदरक का जूस पीने का है गजब फायदा, वेट कंट्रोल से लेकर पाचन ठीक रखने जैसी 5 चीजों में पहुंचाता है बेनेफिट्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;