How To Make Sindoor At Home: सिंदूर का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. पूजा पाठ (Puja) के दौरान हो या महिलाओं को मांग भरना हो, टीका लगाना हो, सिंदूर (Sindoor) जरूर यूज होता है. लेकिन आजकल बाजार में मिलावटी सिंदूर बहुत मिल रहे हैं, जिनमें केमिकल रंगों का इस्तेमाल किया जाता है और यह सिंदूर स्किन पर एलर्जी भी कर सकते हैं. ऐसे में अक्सर लोग नेचुरल सिंदूर (Natural Sindoor) की तलाश करते हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही बाजार से बेहतर सिंदूर बना सकते हैं वो भी एकदम शुद्ध.
इस तरह बनाएं शुद्ध और नेचुरल सिंदूर
इंस्टाग्राम पर beautyandvlogs नाम से बने पेज पर सिंदूर बनाने की विधि शेयर की गई है. इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे आप घर पर एकदम नेचुरल तरीके से सिंदूर बना सकते हैं, इसके लिए आपको चाहिए-
- एक छोटी कटोरी हल्दी
- दो चम्मच नींबू का रस
- दो चम्मच गुलाब जल
- एक चम्मच चुन्नम पाउडर (CaCO3)
- एक चम्मच देसी घी
ऐसे बनाएं होममेड सिंदूर
होममेड सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सी के जार में हल्दी पाउडर डाल लें. अब हल्दी के इस मिश्रण में दो चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच देसी घी डालें, फिर इस मिश्रण में एक चम्मच चुन्नम पाउडर डालें. यह कैल्शियम कार्बोनेट होता है जो हल्दी से रिएक्ट करके लाल रंग का हो जाता है। अब इन सभी सामग्री को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें. आप देखेंगे कि यह लाल रंग का सिंदूर बन जाएगा. इसे आप महीनों तक स्टोर करके मंदिर में या मांग भरने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिंदूर बनाने का तरीका
इंस्टाग्राम पर सिंदूर बनाने का यह तरीका तेजी से वायरल हो रहा है और 1,55,000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कुछ लोग इस वीडियो को यूजफुल बता रहे हैं और कह रहे हैं कि हम भी इसे घर पर ट्राई करेंगे, तो कुछ कह रहे हैं कि यह सिंदूर नहीं बल्कि कुमकुम है. सिंदूर सिंदूर के पौधे से बनाया जाता है. तो अगर आप भी घर पर होममेड सिंदूर बनाना चाहते हैं, तो यह विधि ट्राई कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं