
Shweta tiwari latest photos: श्वेता तिवारी टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जिनके अभिनय ने उन्हें हर घर में पहचान दिलाई है. इसके साथ ही आज अपने फैशन सेंस को लेकर भी श्वेता खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.(hariyali teej) 44 साल की श्वेता तिवारी अपने आत्मविश्वास हर स्टाइल को कैरी करती हैं. इससे वह हर उम्र की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. उनके स्टाइल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वह हर आउटफिट में कॉन्फिडेंस के साथ ग्लैमरस नजर आती हैं.(Shweta tiwari latest photos)

44 की उम्र में श्वेता तिवारी ने साबित कर दिया है कि उम्र किसी नंबर की मोहताज नहीं हैं. श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक शिमरी हरे रंग की साड़ी पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. फैशन डिजाइनर विक्टर रॉबिन्सन ने ये साड़ी डिजाइन की है. इस साड़ी ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर खींचा, दरअसल वह इस साड़ी में बेहद ग्लैमरस दिख रही थी. कोई यह नहीं कह सकता है कि वह एक्ट्रेस पलक तिवारी की मां हैं.
इस साड़ी के साथ उन्होंने पतली स्ट्रैप वाला डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज़ पहना था, जो उन्हें काफी ग्लैमरस और बोल्ड दिखा रहा था. पीछे की तरफ क्रिस-क्रॉस डोरी वाले बैकलेस डिजाइन ने पूरे लुक को एक क्लासी टच दिया हुअ था.

श्वेता तिवारी की साड़ी का पल्लू उनके कंधे से होकर जमीन गिर रहा था, जैसे वह क्लासी लुक को पेश कर रही हो. किसी कलासी लुक की झलक पेश कर रही हो. हाई-वेस्ट पेटीकोट उनके इस अंदाज को और खूबसूरती से उभार रहा था. साड़ी की प्लीट्स ने पूरे लुक में एक खास एलीगेंस और ग्रेस दिया. साड़ी पर लगे सीकिविन्स उनकी साड़ी को प्लीट्स को बहुुत शाइनी तरीके से दिखा रहा था. इस ग्लैमरस अंदाज में श्वेता तिवारी एक दिवा (Diva) लग रही हैं. उन्होंने इस लुक को इतनी सहजता और स्टाइल के साथ कैरी किया है कि उनका हर अंदाज फैशन फॉलो करने वाले हर किसी को उनका दीवाना बना देगा.
ग्लैमरस आउटफिट के साथ श्वेता तिवारी ने एक्सेसरीज को बिल्कुल ना के बराबर पहनी है. इससे उनका लुक और भी एलिगेंट नजर आ रहा है. उन्होंने अपने लुक के लिए सिर्फ झुमके और कुछ स्टेटमेंट रिंग्स पहनी हैं. कोई हैवी नेकलेस या ब्रैसलेट्स नहीं पहना हुआ है. इससे श्वेता तिवारी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें सटल और एलिगेंट फैशन स्टाइल कितनी खूबी से कैरी करना आता है.
श्वेता तिवारी के मेकअप की बात करें तो श्वेता तिवारी का ब्रॉन्ज ग्लो ने उनकी खूबसूरती को और सुंदर बना पहुंचा दिया. हल्की सी हाइलाइटिंग ने उनके लुक को फ्रेश टच दिया. ग्लॉसी लिप्स ने पूरे मेकअप में सॉफ्टनेस मिला दी. इसके साथ ही विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा ने उनके स्मोकी लुक को कंप्लीट कर दिया है.
श्वेता तिवारी ने इस बोल्ड आउटफिट को आत्मविश्वास और एलीगेंस के साथ कैरी किया है. इससे उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया की वह फैशन की दुनिया में किसी भी डेरिंग लुक को बेझिझक और खूबसूरती से निभा सकती हैं.
प्रस्तुति: इशिका शर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं