विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2024

शहनाज हुसैन ने बताया आईब्रो थ्रेडिंग के बाद होने वाली जलन को इस तरह से कम करें, मिनटों में मिल जाएगा आराम

shahnaz husain tips on how to cool down skin after threading : अगर थ्रेडिंग के बाद आपकी भी स्किन पर जलन और दर्द होने लगता है तो आपको कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से त्वचा को ठंडक पहुंचाने में मदद मिल सकती है.

शहनाज हुसैन ने बताया आईब्रो थ्रेडिंग के बाद होने वाली जलन को इस तरह से कम करें, मिनटों में मिल जाएगा आराम
how to get rid of bumps after threading : शहनाज हुसैन से जानिए कैसे आईब्रो थ्रेडिंग बाद जलन दूर करें.

How to cool down skin after threading : खूबसूरत चेहरे की चाह में आइब्रो की थ्रेडिंग करवाना आम बात है, इससे आपकी आइब्रो (threading eyebrows) तराशी हुई और क्लीन लगती हैं. यूं तो आजकल बाजार में कई तरह की थ्रेडिंग तकनीक आ गई हैं लेकिन थ्रेडिंग के बाद स्किन पर जलन होने की परेशानी कई लोगों को होती है. खासकर जिन लोगों की सेंसेटिव स्किन होती है, वो थ्रेडिंग के बाद आस पास की स्किन में जलन और दर्द की शिकायत करते हैं. कई लोग तो थ्रेडिंग के बाद स्किन पर एलर्जी और छोटे छोटे दाने निकलने से भी परेशान हो जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप स्किन एक्सपर्ट शहनाज हुसैन (beauty expert Shahnaz Hussain) के बताए कुछ घरेलू टिप्स की मदद से इससे राहत पा सकते हैं. 

सालों से पी रहे हैं आरो का पानी, रिसर्च कहती है धीरे धीरे आप हो रहे हैं बीमार, हड्डी, दिल और शरीर सबको कर रहा है कमजोर
Latest and Breaking News on NDTV

थ्रेडिंग की जलन दूर करेंगे ये टिप्स   tips for cool skin after threading

अगर थ्रेडिंग के बाद स्किन पर जलन हो रही है तो आपको कोल्ड कॉम्प्रेस की मदद लेनी चाहिए. इसके लिए आपको बर्फ के टुकड़े लेने होंगे और लगभग 10 से 15 मिनट तक इनसे आइब्रो के आस पास की स्किन पर मसाज करनी होगी. इससे स्किन को ठंडक पहुंचेगी और त्वचा की जलन कम हो जाएगी.

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत कारगर साबित होता है. थ्रेडिंग के बाद थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेकर उसे आस पास की त्वचा पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें. इसके अंदर मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की जलन खत्म करके ठंडक देंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

थ्रेडिंग करवाने के बाद आप खीरे की मदद से भी स्किन की जलन कम कर सकते हैं.  स्किन की जलन, दर्द और एलर्जी से राहत पाने के लिए खीरे को कस कर या बारीक पीस कर आप इसे अपनी स्किन पर लगा सकते हैं. आप चाहें तो खीरे को निचोड़ कर इसके पानी को रुई की मदद से आइब्रो के आस पास लगाएं और इससे आपकी स्किन की जलन कम हो जाएगी.

इस्तेमाल हो चुके टी बैग्स भी आपकी स्किन की जलन को कम कर सकते हैं. कुछ टी बैग्स को फ्रिज में कुछ देर के लिए रख दीजिए. जब ये ठंडे हो जाएं तो इनको आईब्रोस के आस पास की त्वचा पर रख दें. इससे वहां की जलन कम हो जाएगी और त्वचा को ठंडक महसूस होगी.

Valentine's Week में पार्टनर को देने के लिए परफेक्ट हैं ये Gift

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com