Best Ways To Store Oranges: सर्दी के (Winter) के मौसम में बाजार में तरह तरह के फल आ रहे हैं. सर्दी भर अगर आप साइट्रिस फ्रूट का सेवन करें तो यह आपको कई तरह की संक्रामक बीमारियों (Infection) से बचाने का काम कर सकता है. खासतौर पर अगर आप संतरे (Orange) खरीदकर खाते हैं तो यह आपकी सेहत (Health) की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. तो आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप ऑरेंज को घर पर किस तरह स्टोर (Store) कर सकते हैं जिससे ये हफ्तेभर बाद भी तरोताजा रहे और इसका स्वाद खराब ना हो.
संतरे स्टोर करने का तरीका (How to store Orange)
रूम टेम्परेचर में करें स्टोरऑरेंज को अगर आप फ्रिज में रखने की बजाय रूम टेंपरेचर में रखें तो ये अधिक दिनों तक बचे रहेंगे और इनका स्वाद भी अच्छा रहेगा.
अगर आप ऑरेंज को फ्रिज में रख रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप इसे नेट बैग में डालकर रखें. इन्हें फ्रिज के ऊपरी हिस्से में रखने से बचें.
एयर टाइट कंटेनरअगर आप समय बचत करने के लिए खाली टाइम में ऑरेंज को छीलकर फ्रिज में स्टोर करना चाहते हैं तो इन्हें छीलकर किसी एयर टाइट कंटेनर में रखें और इसके बाद इस डिब्बे को फ्रिज में स्टोर कर दें.
अगर आपने आधा ऑरेंज खाया है और आधे संतरे को फ्रिज में रखना चाहते हैं तो आप इसे किसी पेपर या बटर पेपर में लपेटने के बाद ही रखें. ऐसा करने से ये सूखेंगे नहीं.
खरीदते वक्त इन बातों का रखें ख्यालपतले छिलके वाले ऑरेंज न खरीदें, ये मीठे नहीं होते.
भारी ऑरेंज खरीदें क्योंकि इसमें अधिक जूस होता है.
यह जरूरी नहीं कि हरे ऑरेंज खट्टे ही होंगे, ये मीठे भी हो सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं