विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

खरीद लिए हैं ढेर सारे संतरे, लंबे समय तक रहें ताजे तो यह ले आइए और रख दीजिए उसमें ऑरेंज

Store Oranges in Winter: विंटर के मौसम में अगर आप ढेर सारा ऑरेंज खरीद रहे हैं तो इन्‍हें स्‍टोर करने का तरीका भी जान लें. इन टिप्‍स की मदद से आप संतरे को कई दिनों तक सूखने या सड़ने से बचा सकते हैं.

खरीद लिए हैं ढेर सारे संतरे, लंबे समय तक रहें ताजे तो यह ले आइए और रख दीजिए उसमें ऑरेंज
Storing oranges in winter: ठंड में संतरे को करें ऐसे स्टोर.

Best Ways To Store Oranges: सर्दी के (Winter) के मौसम में बाजार में तरह तरह के फल आ रहे हैं. सर्दी भर अगर आप साइट्रिस फ्रूट का सेवन करें तो यह आपको कई तरह की संक्रामक बीमारियों (Infection) से बचाने का काम कर सकता है. खासतौर पर अगर आप संतरे (Orange) खरीदकर खाते हैं तो यह आपकी सेहत (Health) की कई समस्‍याओं को दूर कर सकता है. तो आइए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप ऑरेंज को घर पर किस तरह स्‍टोर (Store) कर सकते हैं जिससे ये हफ्तेभर बाद भी तरोताजा रहे और इसका स्‍वाद खराब ना हो.

संतरे स्‍टोर करने का तरीका (How to store Orange)

रूम टेम्‍परेचर में करें स्टोर

ऑरेंज को अगर आप फ्रिज में रखने की बजाय रूम टेंपरेचर में रखें तो ये अधिक दिनों तक बचे रहेंगे और इनका स्‍वाद भी अच्‍छा रहेगा.

Latest and Breaking News on NDTV
नेट बैग का इस्‍तेमाल

अगर आप ऑरेंज को फ्रिज में रख रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप इसे नेट बैग में डालकर रखें. इन्‍हें फ्रिज के ऊपरी हिस्‍से में रखने से बचें.

एयर टाइट कंटेनर

अगर आप समय बचत करने के लिए खाली टाइम में ऑरेंज को छीलकर फ्रिज में स्‍टोर करना चाहते हैं तो इन्‍हें छीलकर किसी एयर टाइट कंटेनर में रखें और इसके बाद इस डिब्‍बे को फ्रिज में स्‍टोर कर दें.

Latest and Breaking News on NDTV
पेपर में लपेटें

अगर आपने आधा ऑरेंज खाया है और आधे संतरे को फ्रिज में रखना चाहते हैं तो आप इसे किसी पेपर या बटर पेपर में लपेटने के बाद ही रखें. ऐसा करने से ये सूखेंगे नहीं.

खरीदते वक्‍त इन बातों का रखें ख्‍याल
  • पतले छिलके वाले ऑरेंज न खरीदें, ये मीठे नहीं होते.

  • भारी ऑरेंज खरीदें क्‍योंकि इसमें अधिक जूस होता है.

  • यह जरूरी नहीं कि हरे ऑरेंज खट्टे ही होंगे, ये मीठे भी हो सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com