विज्ञापन

ये है नवजात बच्चे को नहलाने का सही तरीका, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां?

Parenting Tips: नवजात बच्चों को नहलाने में कई लोग गलती करते हैं, जो बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि इसका सही तरीका क्या है.

ये है नवजात बच्चे को नहलाने का सही तरीका, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां?
बच्चों को नहलाने का ये है सही तरीका

Parenting Tips: इंस्टा रील के इस जमाने में हेल्थ टिप्स अब डॉक्टर्स के अलावा कई लोग दे रहे हैं. खासतौर पर प्रेग्नेंसी और नवजात बच्चे को लेकर ऐसे तमाम टिप्स बताए जाते हैं. अब जो लोग इन्हें फॉलो करते हैं, वो इन टिप्स को अपनाते भी हैं. हालांकि ऐसा करना कई बार काफी खतरनाक हो सकता है. ऐसे ही कई तरीके नवजात को नहलाने को लेकर भी बताए जाते हैं, जिसमें ज्यादातर लोग गलती करते हैं और ये बच्चे की सेहत के लिए ठीक नहीं होता है. आज हम आपको बच्चे को नहलाने का सही तरीका बता रहे हैं. 

बच्चे को नहलाने के टिप्स 

बच्चे को नहलाने की जिम्मेदारी आमतौर पर दादी या नानी को दी जाती है. जिन्हें उनके अनुभव से ये पता होता है कि बच्चे को कैसे पकड़ना है और कैसे ठीक से पानी डालना है. हालांकि कुछ लोग बच्चे को काफी तेज कपड़े से थपथपाते हैं, जो गलत हो सकता है और इससे बच्चे को चोट पहुंच सकती है. अगर आप खुद अपने बच्चे को नहलाते हैं तो ये टिप्स आपके जरूर काम आएंगे. 

पुरुषों में स्पर्म काउंट को कई गुना बढ़ा देगा ये घरेलू उपाय, जानें क्या है राजीव दीक्षित का अचूक नुस्खा

  • बच्चे को नहलाने से पहले कमरे का तापमान 24 से 26 डिग्री तक रखें. ज्यादा ठंडा होने पर बच्चा बीमार हो सकता है. 
  • बच्चे को नहलाने की तैयारी पहले से ही पूरी कर लें, सारा सामान बाथरूम में रख लें. 
  • एक बड़े टब में ऐसा पानी लें, जो न ज्यादा ठंडा हो और ना ही ज्यादा गर्म हो. गुनगुने पानी से ही बच्चे को नहलाएं. 
  • बच्चे को अपने पैरों से सहारे टब में लिटाएं और ध्यान रहे कि उसका सिर पूरी तरह से ऊपर हो. 
  • बच्चे के बालों को सबसे पहले हथेली में पानी लेकर साफ करें, ध्यान रखें कि उसके मुंह या फिर कानों में पानी न जाए. 
  • इसके बाद हाथों के नीचे, गर्दन और पैरों के ज्वाइंट्स पर साबुन लगाकर अच्छे से साफ करें. 
  • बच्चे को अच्छे से पोंछकर तौलिए से लपेट लें और कमरे में पंखा न चलाएं. अच्छी तरह सुखाने के बाद उसे कपड़े पहनाएं. 

ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी 

बच्चे को नहलाते हुए सबसे बड़ी गलती ये होती है कि उसके मुंह के जरिए फेफड़ों में पानी चला जाता है. फेफड़ों में पानी जाने से बच्चे को इंफेक्शन हो सकता है और सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है. ध्यान रहे कि आप जो साबुन इस्तेमाल करें, उसमें कोई भी फ्रेग्रेंस न हो. ज्यादा खुशबूदार साबुन बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com