
Skin Care:सभी चाहते हैं कि उसकी स्किन निखरी और चमकदार रहे. आजकल कोरियन ग्लास स्किन भारत में भी बेहद पॉपुलर हो गई है. यह हेल्दी, हाइड्रेटेड और चमकती स्किन के लिए जानी जाती है. कोरियन स्किनकेयर रूटीन में स्किन को गहराई से हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाए रखने पर खास ध्यान दिया जाता है, जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो और चमक नजप आती है. ग्लास स्किन (Glass Skin) पाने की ख्वाहिश हर किसी की होती है और इसे हासिल करने के लिए कोरियन स्किनकेयर में कई बेहतरीन तकनीकें अपनाई जाती हैं. इनमें से एक है राइस वॉटर का इस्तेमाल जोकि एक प्रभावी और नैचुरल टोनर के रूप में काम करता है. यह स्किन को नमी देता है, उसे स्मूद, ग्लोइंग और यंग बनाता है. अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन पाना चाहती हैं, तो राइस वॉटर टोनर (Rice Water Toner) आपके लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
क्यों आता है बार-बार पेशाब, किसी बीमारी का संकेत तो नहीं, जानिए Urine के रंग से कैसे पहचानें डिजीज
चावल के पानी का टोनर | Rice Water Toner
- चावल का पानी स्किन को निखारने और पुराने दाग-धब्बे हल्के करने में मदद करता है.
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन B और C स्किन को रिफ्रेश करते हैं, जिससे त्वचा साफ, मुलायम और चमकदार नजर आती है.
- चावल के पानी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को शांत करने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
- यह जलन को दूर कर स्किन को राहत पहुंचाता है जिससे उसका नैचुरल निखार बढ़ता है.
- इसके रेगुलर इस्तेमाल से स्किन को नैचुरल चमक और ग्लो मिलता है जिससे वह हेल्दी और खूबसूरत नजर आती है.
- चावल का पानी स्किन की नमी बरकरार रखता है और रूखेपन को दूर करता है.
- इसके उपयोग से स्किन हाइड्रेट रहती है जिससे वह मुलायम और लचीली बनी रहती है.
- यह स्किन को नैचुरल रूप से कोमल बनाए रखता है जिससे वह स्वस्थ और तरोताजा नजर आती है.
- चावल के पानी में मौजूद न्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को एंटी-एजिंग गुण देते हैं.
- यह झुर्रियों (Wrinkles) और फाइन लाइन्स को कम करके स्किन को टाइट और जवां बनाए रखता है.
- पिगमेंटेशन कम करता है – चावल के पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन की पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करते हैं.
- मुंहासों को कम करता है – चावल का पानी उन बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायक होता है जो मुंहासों का कारण बनते हैं और जिनसे एक्ने की समस्या कम होती है.
- सूरज की किरणों से सुरक्षा – चावल का पानी (Chawal Ka Pani) स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है और उसे नैचुरल रूप से सुरक्षित रखता है.
- 2-3 चम्मच चावल लें और उन्हें अच्छी तरह धो लें ताकि गंदगी या केमिकल्स हट जाएं.
- एक कप पानी में चावल डालकर उबालें. फिर इसे ठंडा होने दें.
- जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे छानकर एक साफ बोतल में भर लें.
- आपका राइस वॉटर टोनर तैयार है. इसे फ्रिज में स्टोर कर लें ताकि ताजगी बनी रहे.
- रोजाना साफ चेहरे पर राइस वॉटर टोनर लगाने के लिए कॉटन बॉल या टोनर पैड का इस्तेमाल करें.
- हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें ताकि यह स्किन में समा जाए.
- बेहतर रिजल्ट के लिए दिन में 2-3 बार इस्तेमाल करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं