विज्ञापन

Relationship Tips: चुप्पी भी बहुत कुछ कहती है, रिश्तों में Silence का साइकोलॉजी समझना क्यों है जरूरी? जानिए

Relationship Advice: कई लोग टकराव से बचने के लिए चुप्पी ओढ़ लेते हैं. उन्हें लगता है कि चुप रहने से बात अपने आप ठीक हो जाएगी. लेकिन, हर चुप्पी सुकून नहीं देती, कुछ चुप्पियां अंदर ही अंदर रिश्ते को खोखला भी कर देती हैं.

Relationship Tips: चुप्पी भी बहुत कुछ कहती है, रिश्तों में Silence का साइकोलॉजी समझना क्यों है जरूरी? जानिए
Relationship Tips: हर चुप्पी सुकून नहीं देती, कुछ चुप्पियां अंदर ही अंदर रिश्ते को खोखला भी कर देती हैं.

Relationship Tips: रिश्तों को अक्सर शब्दों से जोड़ा जाता है बातचीत, बहस, प्यार भरे वादे और शिकायतें. लेकिन कई बार रिश्तों में सबसे ज्यादा असर बोले गए शब्दों का नहीं, बल्कि न बोले गए शब्दों का होता है. यही न बोलना, यही खामोशी जिसे हम आम भाषा में साइलेंस (Silence) कहते हैं, अपने आप में एक पूरी भाषा है. यह चुप्पी कभी सुकून देती है, तो कभी रिश्तों में दूरियां पैदा कर देती है. सवाल यह है कि रिश्तों में यह चुप्पी क्या कहती है और इसका मनोविज्ञान (Psychology) क्या है?

आज की तेज रफ्तार ज़िंदगी में लोग बोलने से ज्यादा चुप रहने लगे हैं. खासकर करीबी रिश्तों पति-पत्नी, प्रेम संबंध, दोस्ती या परिवार में जब कोई बात परेशान करती है, तो कई लोग टकराव से बचने के लिए चुप्पी ओढ़ लेते हैं. उन्हें लगता है कि चुप रहने से बात अपने आप ठीक हो जाएगी. लेकिन, हर चुप्पी सुकून नहीं देती, कुछ चुप्पियां अंदर ही अंदर रिश्ते को खोखला भी कर देती हैं.

चुप्पी के अलग-अलग मतलब-

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, रिश्तों में चुप्पी एक जैसी नहीं होती. इसके कई अर्थ हो सकते हैं:

1. भावनात्मक थकान की चुप्पी

जब कोई इंसान बार-बार समझाने के बाद भी न समझा जाए, तो वह बोलना छोड़ देता है. यह चुप्पी हार मानने जैसी होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

2. गुस्से की चुप्पी

कई लोग गुस्से में चिल्लाने के बजाय चुप हो जाते हैं. बाहर से यह शांत लगती है, लेकिन अंदर बहुत कुछ उबल रहा होता है.

3. सजा देने वाली चुप्पी

यह सबसे खतरनाक चुप्पी मानी जाती है. इसमें जानबूझकर सामने वाले को इग्नोर किया जाता है, ताकि उसे मानसिक रूप से चोट पहुंचे.

4. सुकून की चुप्पी

हर चुप्पी नकारात्मक नहीं होती. कभी-कभी बिना बोले साथ बैठना, एक-दूसरे की मौजूदगी महसूस करना रिश्ते को गहरा भी करता है.

साइलेंस रिश्तों को कैसे प्रभावित करती है?

रिसर्च बताती है कि लंबे समय तक बनी रहने वाली नकारात्मक चुप्पी रिश्तों में भावनात्मक दूरी बढ़ा देती है. सामने वाला खुद को अनसुना, अनदेखा और बेकार महसूस करने लगता है. धीरे-धीरे भरोसा कमजोर होने लगता है और गलतफहमियां जन्म लेती हैं.

वहीं, जो लोग अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाते, उनमें तनाव, एंग्ज़ायटी और अकेलेपन की भावना भी बढ़ सकती है. कई बार रिश्ते टूटने की वजह लड़ाई नहीं, बल्कि यही लगातार बनी रहने वाली चुप्पी होती है.

Latest and Breaking News on NDTV

कब चुप रहना सही है और कब नहीं?

  • अगर चुप्पी आपको शांत होकर सोचने का मौका दे रही है, तो यह ठीक है.
  • लेकिन अगर आप सिर्फ इसलिए चुप हैं क्योंकि बात करने से डर लग रहा है, तो यह खतरे की घंटी है.
  • रिश्तों में स्वस्थ चुप्पी और जहरीली चुप्पी के बीच फर्क समझना बेहद जरूरी है.

रिश्तों में चुप्पी से कैसे निपटें?

  • अपनी भावनाओं को सही शब्दों में रखने की कोशिश करें
  • सही समय और सही तरीके से बात करें
  • तुम हमेशा या तुम कभी नहीं जैसे शब्दों से बचें.
  • अगर बात करना मुश्किल लग रहा हो, तो लिखकर भी अपनी बात रखी जा सकती है

चुप्पी भी एक भाषा है, लेकिन हर भाषा को समझना जरूरी होता है. रिश्तों में अगर शब्द पुल बनाते हैं, तो चुप्पी दीवार भी बन सकती है. समझदारी इसी में है कि हम यह पहचानें कि हमारी चुप्पी सुकून दे रही है या दूरी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com