
Relationship Tips: प्यार-मोहब्बत ऐसी चीज है जिससे इंसान कितना ही बचना चाहे लेकिन बच नहीं पाता. जब किसी से नजरें मिलती है तो सामने वाला व्यक्ति दिल में उतरने लगता है. उसकी मुस्कुराहट दुनिया की सबसे खूबसूरत मुस्कुराहट लगने लगती है, उसकी बातें सबसे जुदा लगती हैं और उसकी हर एक अदा पर लगता है जैसे आप दिल हार रहे हैं. लेकिन, प्यार को प्यार ही मिले और जिस तरह का प्यार (Love) आप चाहते हैं वैसा ही मिले यह जरूरी नहीं है. कई बार व्यक्ति गलत लोगों को अपना दिल दे बैठता है. आपके लिए गलत लोग कौन हो सकते हैं और किस तरह के लोगों को कभी दिल नहीं देना चाहिए यह बता रही हैं साइकोलॉजिस्ट और रिलेशनशिप कोच (Relationship Coach) एक्ता डीबी. एक्ता का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसपर वे रिलेशनशिप और हार्टब्रेक वगैरह के बारे में वीडियो साझा करती रहती हैं और मेंटल हेल्थ पर बात करती हैं. अपने ऐसे ही एक वीडियो में एक्ता ने बताया कि किस तरह के लोगों के पीछे कभी नहीं भागना चाहिए.
किन लोगों के पीछे कभी नहीं भागना चाहिए |You Should Never Chase These People
रिलेशनशिप कोच का कहना है कि आपको कभी भी इमोशनली अनअवेलेबल (Emotionally Unavailable) लोगों के साथ रिलेशनशिप में नहीं आना चाहिए और ना ही ऐसे व्यक्ति के पीछे भागना चाहिए. इमोशनली अनअवेलेबल व्यक्ति को एनलाइज करने के बजाय आपको उसकी जिंदगी से बस चले जाना चाहिए. कई बार हम यह जानने की कोशिश में लगे रहते हैं कि यह व्यक्ति इमोशनली अवेलेबल क्यों नहीं है, ऐसा क्यों बिहेव कर रहा है, मुझे समय क्यों नहीं दे रहा, मुझे प्यार या अंटेंशन क्यों नहीं दे रहा या मुझे ऐसा क्यों नहीं महसूस करवा रहा कि वो मुझे सुन रहा है या मेरी कोई वैल्यू है. कई बार व्यक्ति बस इसी कशमकश में फंसा रह जाता है.
इमोशनली अनअवेलेबल लोगों के लिए रिलेशनशिप कोच कहती हैं कि इस तरह के लोगों के साथ रिलेशनशिप में रहना मुश्किल होता है क्योंकि रिलेशनिशप में दोनों लोगों की भागेदारी होती है. अगर एक व्यक्ति रिश्ता निभाने की कोशिश करता रहे और दूसरा बस छुटकारा पाने की तो रिश्ता नहीं चलता. भावनाएं रेसिप्रोकेट (Reciprocate) होना जरूरी है यानी कि जो आप फील करते हैं वो सामने वाले का फील करना भी जरूरी है. ऐसे में अगर आप किसी इमोशनली अनअवेलेबल इंसान के लिए अट्रैक्शन महसूस कर रहे हैं तब भी आपको उसके पीछे नहीं भागना चाहिए.
इमोशनली अनअवेलेबल होने का क्या मतलब है | What Does Emotionally Unavailable Mean
इमोशनली अनअवेलेबल होने का मतलब है कोई ऐसा व्यक्ति जो अपनी फीलिंग्स (Feelings) को साझा करने में मुश्किल महसूस करता है और इसीलिए अपने पार्टनर के साथ भी डीप कन्वर्सेशन करने से घबराता है या फिर इंटीमेसी से बचता है. इस तरह के लोगों के साथ अक्सर हेल्दी रिलेशनशिप (Healthy Relationship) में रहना मुश्किल होता है. आप पूछते रह जाते हैं कि क्या उन्हें आपसे प्यार है या क्या वह आपको अपनी जिंदगी में चाहते हैं, और वे कभी कोई सही या ठोस जवाब आपको नहीं देते.
कैसे पहचानें कि कोई इमोशनली अनअवेलेबल है | How To Know If Someone's Emotionally Unavailable- इमोशनली अनअवेलेबल लोगों के साथ इमोशनल कनेक्शन (Emotional Connection) बनाने में मुश्किल होती है.
- आप इन लोगों के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं कर पाते हैं.
- ये लोग कमिटमेंट से डरते हैं.
- इन लोगों के साथ आपकी रिलेशनशिप सतही महसूस होती है जहां पर्सनल फीलिंग्स शेयर करना मुश्किल होता है और जिंदगी को लेकर डीप डिस्कशन नहीं होते.
- आपको कभी लगता ही नहीं कि आप इनके करीब आ रहे हैं.
- इनके साथ अगर फीलिंग्स पर बात हो तो ये आपकी ही बातें आपसे कहते हैं लेकिन अपनी फीलिंग्स को लेकर कुछ बयान नहीं करते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं