विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2022

September Babies: रिसर्च के अनुसार सिंतबर में पैदा हुए बच्चों में पाई जाती हैं ये 4 खूबियां, सबसे हटकर होते हैं ये बच्चे 

September Born Babies Qualities: अगर आपका जन्म भी सितंबर के महीने में हुआ है तो जान लीजिए आपके बारे में क्या कहती है रिसर्च. हो सकता है सुनकर आपको भी ना हो यकीन. 

September Babies: रिसर्च के अनुसार सिंतबर में पैदा हुए बच्चों में पाई जाती हैं ये 4 खूबियां, सबसे हटकर होते हैं ये बच्चे 
September Babies Qualities: सितंबर में पैदा हुए बच्चों में पाई जाती हैं कई खूबियां. 

September Kids: सिंतबर में पैदा होने वाले बच्चों में कई अलग-अलग तरह की खूबियां पाई जाती हैं. इन खूबियों (Qualities) के बारे में हम नहीं बल्कि नैशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च, फ्लोरिडा की रिपोर्ट बता रही है. इस रिपोर्ट के अनुसार सकूल जाने वाले 6 से 15 साल तक के बच्चों पर डाटा इकट्ठा किया गया था जिसके बाद ही इस परिणाम तक पहुंचा गया है. इस लिस्ट में सितंबर में जन्में बच्चों (September Born Kids) की खूबियों के बारे में बताया गया  है और साथ ही वे सबसे अलग क्यों है इसका भी जिक्र है. 

माता-पिता करते हैं ये 4 गलतियां जिसके चलते बच्चे नहीं मानते बात, इन टिप्स का रखेंगे ख्याल तो बच्चे मानने लगेंगे आपका कहना


सितंबर में जन्में बच्चों की खूबियां | Qualities of kids born in September 

मिलती है सफलता 


रिसर्च के अनुसार जिन बच्चों का जन्म सितंबर में हुआ है उनके अपने बाकि दोस्तों से अच्छे नंबर आते हैं. इससे उनके भविष्य में कॉलेज जाने के चांसेज भी बढ़ जाते हैं, जिससे यह भी होगा कि वे अच्छी नौकरी भी पा सकेंगे. यानी कुल मिलाकर सफलता हाथ लगने की संभावना आम बच्चों से कही ज्यादा है. असल में सितंबर में जन्म लेने के कारण ज्यादातर बच्चों का एडमिशन उम्र के चलते कई महीनों बाद ही होता है और यह बच्चे अपनी क्लास में बाकि बच्चों से कई महीने बड़े होते हैं. ऐसे में यह अधिक परिपक्व होते हैं और पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं. 

होते हैं दयालु 

सितंबर में जन्में बच्चों की राशि कन्या (Virgo) या तुला होती है. इन दोनों ही राशियों में यह खूबी पाई जाती है कि यह लोग सभी के प्रति अधिक दयालु और संवेदनशील होते हैं. इस चलते इस महीने जन्में बच्चों को बड़े दिलवाला कहा जा सकता है. 

हाइट होती है लंबी 


सितंबर में जन्में बच्चों की लंबाई बाकि महीनों में जन्में बच्चों से ज्यादा देखने को मिलती है. इन बच्चों में एथलेटिक क्वालिटी भी होती है. इनकी दिलचस्पी खेलकूद में देखी जाती है और विद्यालय में भी ये बच्चें खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखते हैं. 

लीडर वाले गुण 


इस महीने में जन्में बच्चों में लीडर वाली प्रतिभा देखी जाती है. इसके कई उदाहरण भी देखने को मिलते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और बॉलीवुड सेलेब्स जैसे अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और करीना कपूर भी सितंबर में ही जन्में हैं. 

Hindi Diwas 2022: देने जा रहे हैं हिंदी दिवस पर भाषण तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें, लोग ताली बजाने पर हो जाएंगे मजबूर 

जरीन खान मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नज़र, नए स्टाइल में लगी बेहद खूबसूरत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com