रणवीर सिंह लुंगी में आए नजर
नई दिल्ली:
रणवीर सिंह का स्टाइल काफी हटके है. बाकि बॉलीवुड स्टार्स की तरह वो सिर्फ शर्ट, टी-शर्ट, पैंट या डेनिम नहीं पहनते बल्कि अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स करते रहते हैं. अवॉर्ड हो या पार्टीज वो हर जगह अपने कपड़ों की वजह से सुर्खियों में आते हैं. सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि अपने लुक के साथ भी रणवीर एक्सपेरिमेंट करने में आगे रहे हैं. बड़ी हेवी मूछों और बियर्ड को ट्रेंड में लाने का श्रेय इन्हीं को जाता है.
आमिर की राह पर चले रणवीर सिंह, पहचानना हुआ मुश्किल
लेकिन हाल ही में रणवीर सिंह सबसे अलग ही लुक में दिखे. वो एयरपोर्ट पर सफेद टी-शर्ट, स्नीकर्स और हरी रंग की लुंगी में स्पॉट हुए. इस दौरान उन्होंने फैन्स के साथ फोटो भी क्लिक करवाई और अपने लुक को फ्लॉन्ट करते भी दिखें. आपको बता दें यह लुंगी उन्होंने वुमन्स डे के दिन पहनीं.
पहली बार अपनी नातिन के साथ दिखीं हेमा मालिनी, नज़र आई क्यूट कैमिस्ट्री
फैन्स के साथ फोटो क्लिक करवाते रणवीर सिंह
रणवीर सिंह फिल्मी सूट में
उनके इस पूरे सूट में बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स छपे हुए हैं.
टाइगर प्रिंट में रणवीर
जियो फिल्म फेयर अवॉर्ड में रणवीर सिंह टाइगर प्रिट लॉन्ग कोट और पैंट में नजर आए.
आमिर की राह पर चले रणवीर सिंह, पहचानना हुआ मुश्किल
लेकिन हाल ही में रणवीर सिंह सबसे अलग ही लुक में दिखे. वो एयरपोर्ट पर सफेद टी-शर्ट, स्नीकर्स और हरी रंग की लुंगी में स्पॉट हुए. इस दौरान उन्होंने फैन्स के साथ फोटो भी क्लिक करवाई और अपने लुक को फ्लॉन्ट करते भी दिखें. आपको बता दें यह लुंगी उन्होंने वुमन्स डे के दिन पहनीं.
पहली बार अपनी नातिन के साथ दिखीं हेमा मालिनी, नज़र आई क्यूट कैमिस्ट्री
फैन्स के साथ फोटो क्लिक करवाते रणवीर सिंह
रणवीर सिंह फिल्मी सूट में
उनके इस पूरे सूट में बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स छपे हुए हैं.
टाइगर प्रिंट में रणवीर
जियो फिल्म फेयर अवॉर्ड में रणवीर सिंह टाइगर प्रिट लॉन्ग कोट और पैंट में नजर आए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं