जब भी समर फैशन की बात आती है तो दिमाग में वाइब्रेंट कलर पैलेट्स, कॉम्फी आउटफिट्स और प्रिंट्स आते हैं. वहीं बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ समर सीज़न में अपने नायाब वॉर्डरोब कलेक्शन से हमें समर ड्रेसिंग गोल्स देते नज़र आते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को एक लैवेंडर शेड ग्लिटर साड़ी में देखा गया था. जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने इस एथनिक स्टाइल साड़ी लुक को स्ट्रैप ब्लाउज़ के साथ मॉर्डन ट्विस्ट दिया था. रकुल के स्टडेड स्टेटमेंट इयररिंग्स उनके आउटफिट के साथ परफेक्ट लग रहे थे. रकुल के ग्लैमरस मेकअप में पिंक ब्लश, कोह्ल आईज़, मस्कारा और न्यूड ग्लॉसी लिप टिंट शामिल था. उन्होंने अपने बालों को स्लीक ओपन हेयर स्टाइल दिया था. उनका ये लुक बेहद शानदार लग रहा था.
अपनी फिल्म ‘छत्रीवाली' के प्रमोशन के दौरान, रकुल ने डिज़ाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिज़ाइन की हुई रेड कलर की साड़ी पहनी थी. उनकी इस साड़ी में ऑरेंज, येलो और पिंक कलर का खूबसूरत पैटर्न था. उन्होंने इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. रकुल ने स्टेटमेंट इयररिंग्स, बैंगल्स और रिंग्स के साथ अपने इस लुक को सिंपल रखा था. लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप लुक का ऑप्शन चुना था.
अवार्ड इवेंट के लिए रकुल की ऑल-व्हाइट शीर साड़ी एकदम परफेक्ट है. क्लोदिंग ब्रांड सीमा गुजराल की इस साड़ी में बेहद खूबसूरत बीड वर्क था. एक्ट्रेस ने इसे स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले फुल-स्लीव्ड एम्बेलिश्ड लेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. अपने इस लुक को रकुल ने स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया था. उन्होंने मेकअप को काफी लाइट रखा था.
अगर आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो आप रकुल प्रीत सिंह की डिज़ाइनर साड़ियों से कुछ इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं