Raksha bandhan 2021: कॉफी मग हो या पिल्लो, हम अक्सर गिफ्ट्स देने के लिए उनमें फोटो लगवाकर उन्हें Customized करवाते हैं. Gifts को कस्टमाइज्ड कराने का ट्रेंड तो काफी पुराना है लेकिन इस बार आप अपनी राखी भी Customize करा सकते हैं. जाहिर है कस्टमाइज्ड राखी कैसी होगी, इसे लेकर आपके मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे होंगे. दरअसल इस बार रक्षाबंधन में बहनें अपने भाई की फोटो लगवाकर राखी उनकी कलाई में बांध सकेंगीं. खास बात ये है कि कस्टमाइज राखियां आपके भाई की कलाई में ब्रेसलेट का लुक भी देगी. वैसे तो तरह तरह की अट्रैक्टिव राखियां लोगों को लुभा रही हैं लेकिन इस बार कस्टमाइज राखियों की स्पेशल डिमांड है. तो आइए जानते हैं किस तरह से आप अपने भाई की राखी को बना सकते हैं और भी ज्यादा स्पेशल.
कुछ इस तरह Customize करा सकते हैं राखियां
1.रेशम के धागे में लगवाएं भाई की तस्वीर- तस्वीर अपने आप में ही बेहद खास होती है. तस्वीर हमेशा अपनेपन का एहसास कराती है और यही तस्वीर जब आपकी भाई की कलाई में रक्षाबंधन की साक्षी बन जाए तो फिर कहना ही क्या है. इस रक्षाबंधन आप अपने भाई की तस्वीर को रेशम के धागे में पिरो कर कस्टमाइज करा सकते हैं. ये देखने में बहुत सुंदर बहुत ही यूनीक नजर आती है.
2. भाई बहन की तस्वीर से सजाएं राखी- रक्षाबंधन के त्यौहार में भाई बहन के कैद किए गए कुछ खास पलों को भी आप राखी के धागे में बहुत ही खूबसूरती से उतार सकते हैं. भाई और बहन दोनों की एक तस्वीर या तो रेशम के धागे पर या फिर ब्रेसलेट में लगवा कर कुछ खास तरह की राखी तैयार करवा सकते हैं. आपके भाई की कलाई में ये राखी बहुत फबेगी.
3.ब्रेसलेट चेन में लिखवाएं भाई का नाम- रक्षाबंधन पर अब कई नई ट्रेंडिंग राखियां देखने को मिल रही हैं. कई बार देखने को मिलता है कि लोग या तो अपने नाम का ब्रेसलेट पहनते हैं या फिर चेन में अपने नाम का पेंडेंट बनवा लेते हैं. अगर आपका भाई भी कुछ इसी तरह का शौक रखता है तो आप उसे उसके नाम का ब्रेसलेट कस्टमाइज करवा कर पहना सकते हैं जो बिल्कुल ब्रेसलेट की तरह दिखता है.
4. भाई भाभी की कस्टमाइज राखी- रक्षाबंधन पर भाई के साथ साथ भाभी की कलाई पर भी राखी बांधी जाती है. वैसे तो बाजार में भाभियों की तरह तरह की राखियां उपलब्ध हैं लेकिन भाई की तरह आप अपनी भाभी के राखी में भी उनकी तस्वीर कस्टमाइज करा सकते हैं. दोनों भाई भाभी के लिए आप एक तरह की राखी आर्डर करके बनवा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं