
Celebrity Fashion: एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. प्रिंयका अपनी एक से बढ़कर एक फोटो भी इंस्टाग्राम (Priyanka Chahar Instagram) पर खूब पोस्ट करती हैं. कभी प्रियंका स्टाइलिश ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी एथनिक लुक्स में फोटो शेयर करती हैं. प्रियंका चाहर (Priyanka Chahar) के ऐसे ही कुछ स्टाइलिश और बिंदास लुक्स यहां दिए जा रहे हैं. इन लुक्स में प्रियंका के आउटफिट से लेकर उनका मेकअप, हेयर और एक्सेसरीज भी परफेक्ट हैं.
Shefali Jariwala के ये लुक हमेशा रहेंगे सदाबहार, 6 वाला तो लड़कियों के बीच हो गया था वायरल
प्रियंका चाहर के बेस्ट लुक्स | Best Looks Of Priyanka Chahar
प्रियंका चाहर ने हाल ही में इस मोनोकनी में फोटो शेयर की थी. प्रियंका की इस कलरफुल बिकिनी सेट की डीप प्लंजिंग नेकलाइन है. कटआउट्स वाली इस मोनोकनी के फुल स्लीव्स हैं और हाई वेस्ट डिजाइन है. एक्सेसरीज में प्रियंका ने पिंक सनग्लासेस लगाएं हैं और गले में लेयर्ड नेकलेस कैरी किया है.
प्रियंका का यह वाइट बिकिनी (Bikini) सेट वेकेशंस के लिए परफेक्ट है. प्रियंका ने हाल्टर नेक की बिकिनी के साथ हाई वेस्ट बिकिनी और वाइट सारंग कैरी किया है. कानों में लंबे इयरिंग्स और हाथों में ब्रेस्लेट्स प्रियंका के लुक में चार चांद लगा रहे हैं. किसी पूल पार्टी या रिजॉर्ट के लिए प्रियंका का यह लुक एकदम परफेक्ट है.
समुद्र किनारे बीच (Beach) पर बिकिनी ही नहीं बल्कि बिकिनी का पूरा सेट भी स्टाइलिश लगता है. अपनी ऐसी ही एक फोटो में प्रियंका ब्लैक एडं वाइट ओवरऑल्स में नजर आ रही हैं. प्रियंका के इस डीप नेकलाइन वाले ओवरऑल्स पर हाई स्लिट कट लगा हुआ है. ब्लैक सनकग्लासेस और ब्रेसलेट्स के साथ ही प्रियंका ने जूट का हैंडबैग भी कैरी किया है.
स्पेन की गलियों में घूमते हुए प्रियंका चाहर इस को-ओर्ड सेट में नजर आई थीं. इस येलो कलर के को-ओर्ड सेट में पैंट्स और फ्रंट डिजाइन वाला वेस्ट टॉप है. इयरिंग्स, नेक चेन, ब्रेसलेट्स, सनग्लासेस और हैट के साथ प्रिंयका ने इस पूरे लुक को स्टाइल किया है.
प्रियंका की यह रेड ड्रेस पार्टी परफेक्ट है. फ्रंट कट वाली इस साटिन रेड ड्रेस के साथ प्रियंका ने बालों को पीछे बो क्लिप से बांधा है. मेकअप को प्रियंका ने बोल्ड और शिम्मरी रखा है और एक्सेसरीज को मिनिमल रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं