
Aloe Vera gel और आलू (potato) का भी इस्तेमाल आप चेहरे को निखारने में कर सकते हैं.
Beauty treatment : आलू ऐसी सब्जी (aloo beauty treatment) है जिसके बिना खाने की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. क्योंकि ये ऐसी सब्जी (vegetable) है जो सभी को पसंद आती है. ये खाने का स्वाद (taste) तो बढ़ाती ही है साथ में आपकी सुंदरता को भी निखारने (glowing skin) का काम करती है. आपको ये सुनकर हैरानी हुई होगी लेकिन ये सच है. इसके बारे में हम आपको लेख में विस्तार से बताएंगे तो चलिए जानते हैं.
आलू का इस्तेमाल फेस पर कैसे करें | How to use potato on face
- दही (curd) और आलू (potato) का फेस पैक बनाकर आप चेहरे को निखार सकती हैं. इसके लिए आपको आलू की स्लाइस करके मिक्सर में पीस लेना है, फिर उसमें एक चुटकी हल्दी और दो चम्मच दही मिलाना है. अब इसे फेस पर अप्लाई कर लीजिए. 10 से 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद एलोवेरा (Aloe Vera gel) जैल लगा लीजिए.
- चावल (rice) और आलू (potato) का भी आप फेस पैक (face pack) बना सकते हैं. इसके लिए आपको दो बड़े स्लाइस लेने हैं आलू के और दो चम्मच भीगे हुए चावल को मिक्सर में पीस लेना है. अब इसको एक बाउल में निकालकर ब्रश की मदद से फेस पर लगा लेना है. फिर 15 मिनट बाद चेहरे को साफ करना है.
- एलोवेरा जैल (Aloe Vera gel) और आलू (potato) का भी इस्तेमाल आप चेहरे को निखारने में कर सकते हैं. बस आपको आलू की स्लाइस को पीसना है मिक्सर में फिर उसमें एलोवेरा जैल मिलाकर फेस पर लगा लेना है. ये सारी होम रेमेडी आपके फेस पर जमी गंदगी, डेड स्किन सेल्स (Dead skin cells) को निकालकर आपके चेहरे को नयापन देंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं