विज्ञापन

40 के बाद ही सफल होते हैं इन तारीखों में पैदा हुए लोग, रातों-रात हो जाते हैं अमीर

Personality of Mulank 8:  मूलांक 8 वाले लोग गंभीर, मेहनती, ईमानदार और अपने काम के प्रति समर्पित होते हैं. शुरुआती जीवन कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और सफलता 40 वर्ष की उम्र के बाद प्राप्त होती है.

40 के बाद ही सफल होते हैं इन तारीखों में पैदा हुए लोग, रातों-रात हो जाते हैं अमीर
Lukey Mulank : जीवन में मुकाम हासिल करने के बाद ये लोकप्रिय हो जाते हैं.

Mulank 8 Personality: न्यूमरोलॉजी के अनुसार हर अंक की अपनी एनर्जी होती है और उसका एक ग्रह स्वामी होता है. किसी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तारीख के अनुसार तय होता है. जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 (Moolank 8) होता है और 8 के स्वामी शनि ग्रह (Mulank 8 ke Swami Grah) हे. शनि के प्रभाव के कारण 8 मूलांक वाले गंभीर, मेहनती, ईमानदार और अपने काम के प्रति समर्पित होते (Mulank 8 Wale Kaise Hote Hai) हैं. इस मूलांक के लोगों में राजनेता या कलाकार बनने की संभावना होती है. हालांकि इन्हें शुरुआती जीवन कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इन लोगों को कड़ी मेहनत के बल पर और शनि देव की कृपा से 40 वर्ष की उम्र के बाद सफलता प्राप्त होती है. ये रातोंरात बुलंदी पर नजर आने लगते हैं, जबकि इन्होंने लंबे समय तक कड़ी मेहनत से वह मुकाम पाया होता है. आइए जानते हैं मूलांक 8 वालों की विशेषताएं.

जीरा, सौंफ, अजवाइन और इलायची का ऐसे करें सेवन, पुराने से पुराना शरीर का दर्द भी हो जाएगा ठीक

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

मूलांक 8 वाले लोगों में मिलती हैं ये खूबियां (People with Mulank 8 have these qualities)

  • रिसर्च में अच्छे
  • मूलांक 8 वाले लोग रिसर्च करने में अच्छे होते हैं और अच्छा खासा नाम कमाते हैं.
  • इस मूलांक के लोगों के कलाकार बनने की संभावना होती हैं.
  • इन्हें दिखावा पसंद नहीं होता है.

काम पर विश्वास

  • मूलांक 8 वाले लोग भाग्य से ज्यादा कर्म पर विश्वास करते हैं.
  • इन्हें किसी भी काम में लापरवाही पसंद नहीं होती है.
  • एक उम्र के बाद समाज में खूब मान-सम्मान कमाते हैं.
  • इन पर अचानक लक्ष्मी की कृपा होती है.

परिस्थिति में ढलने की क्षमता

  • मूलांक 8 वाले काफी खुशमिजाज होते हैं.
  • ये लोग हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं.
  • इन्हें शांत रहना पसंद होता हैं.
  • देर से मिलती है सफलता

मूलांक 8 वाले लोगों को सफलता थोड़ी देर से मिलती है

  • ये लोग कड़ी मेहनत से कारोबार या नौकरी में अपना पैर जमाते हैं.
  • इस मूलांक वालों को 40 की उम्र के बाद सफलता प्राप्त होती है.

करना पड़ता है संघर्ष

  • मूलांक 8 वाले उच्च शिक्षित होते हैं, लेकिन इन्हें अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.
  • शुरुआती जीवन में लोग इन्हें ज्यादा महत्व नहीं देते हैं, हालांकि जीवन में मुकाम हासिल करने के बाद ये लोकप्रिय हो जाते हैं.
  • इस मूलांक के लोग एकांत प्रिय होते है और लोगों से अलग-थलग रहना पसंद करते हैं.

फिजूलखर्ची पसंद नहीं

  • मूलांक 8 वालों को फिजूलखर्ची पसंद नहीं होती है.
  • इस मूलांक के लोग अपनी मेहनत के बल पर धन संग्रह कर लेते हैं.
  • दोस्तों, परिजनों और भाई-बहनों के साथ इनका रिश्ता सामान्य ही रहता है
  • 8 मूलांक वालों को 3, 4, 5, 7, 8 मूलांक वालों से ज्यादा लगाव रहता है.
  • इन लोगों के प्रेम संबंध स्थाई नहीं रहते हैं.

मूलांक 8 वाले प्रसिद्ध व्यक्ति (Famous Personalities)

  • मूलांक 8 ने दुनिया को बहुत नामचीन हस्तियां दी हैं. इस मूलांक के लोग समाज में उच्च स्थान हासिल करते हैं.
  • भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिख धर्मगुरु गुरुनानक देव, मशहूर गायिका आशा भोंसले, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, मशहूर क्रिकेटर एबी डी विलियर्स का मूलांक 8 है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: