Twinkle Khanna Mom's Tips: राइटर, इंटीरियर डिजाइनर और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने अनोखे विट के साथ साथ पैरेंटिंग से जुड़ी सुझावों के लिए भी जानी जाती हैं. उनके सुझाव प्रैक्टिकल होने के साथ मजाकिया भी होती हैं. उनके सुझावों से अधिकतर पेरेंट (Parent) रिलेट करते हैं और प्रभावित भी होते हैं. ट्विंकल खन्ना की मदरहुड से जुड़ी जानकारी, मदरहुड से जुड़ी खुशियों और चुनौतियों के प्रति एकदम फ्रेश दृष्टिकोण पेश करता है. ट्विंकल खन्ना पेरेंट को को ह्यूमर, विजडम और प्यार की गहरी भावना के साथ पैरेंटिंग (Parenting Tips) की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं. आइए जानते हैं पैरेंटिंग से जुड़ी ट्विंकल खन्ना के कुछ सुझाव ..
क्यों जरूरी है बच्चों का डिजिटल डिटॉक्स, इन 7 तरीकों से बच्चों से छुड़ाएं मोबाइल की लतकमी को स्वीकार करो
पैरेंटिंग और जीवन लाइफ दोनों में खामियों को स्वीकार कर लेना चाहिए. मदरहुड अपनी खास चुनौतियों के साथ आता है. इससे जुड़े हर सवाल का जवाब पता नहीं होना कोई बड़ी बात नहीं है. मां को इस दौरान आने वाले मेसी पलों को अपनाने की जरूरत होती है. इन पलों में भी हंसी और खुशी खोज लेने से ही यह जर्नी आराम से पूरी हो सकती है.
खुद को इग्नोर न करें
बच्चों के पालन पोषण के दौरान अपने आप को पूरी तरह से उपेक्षित करना ठीक नहीं है. बच्चों को पालना बहुत ज्यादा यमस की मांग करता है लेकिन फिर भी अपने लिए वक्त जरूर निकालना चाहिए. चाहे वह एक कप चाय के लिए कुछ पल चुराना हो या कोई शौक पूरा करना हो. खुद को प्राथमिकता देने से आपको खुश और फ्रेश मम्मी बनने में मदद मिल सकती है.
कहानियों से दे सीख
बच्चों का सीख देने का सबसे अच्छा तरीका है कहानी सुनाना. यह उन्हें बगैर उपदेश के जीवन के पाठ पढ़ा देते हैं. चाहे बेड टाइम स्टोरी हो या अनुभवों के बारे में बताना हो, कोई भी तरीका बच्चों को अच्छी बातें सिखाने में मदद कर सकता है.
जिज्ञासा बढ़ाएं
बच्चों में जिज्ञासा की भावना को बढ़ाना चाहिए. इससे वे हमेशा सीखने के लिए तैयार रहते हैं. उनके प्रश्नों का हमेशा जवाब दें और उनसे उनकी समझ के अनुसार प्रश्न करें. बच्चों को सवालों का जवाब ढूढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं