विज्ञापन

बेटी के साथ इस तरह रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं पिता, लाडली से कभी नहीं गहराएंगी दूरियां 

Parenting Tips: बेटियां बड़ी होने लगती हैं तो अक्सर ही पिता को दूरी का एहसास होने लगता है. ऐसे में बेटी के साथ रिश्ते को किस तरह मजबूत बनाए रखा जा सकता है, जानिए यहां.

बेटी के साथ इस तरह रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं पिता, लाडली से कभी नहीं गहराएंगी दूरियां 
Father Daughter Bond: इस तरह पिता और बेटी का रिश्ता हमेशा रहेगा स्ट्रोंग. 

Parenting Advice: पिता और बेटी का रिश्ता बेहद खास होता है. कहते हैं बेटियां पिता की जान होती हैं, उनका जहान होती हैं और बेटियों के बिना पिता की जिंदगी अधूरी होती है. वहीं, पिता बेटी के हीरो होते हैं. अपने जीवनसाथी में भी बेटी (Daughter) वही गुण ढूंढती है जो उसके पिता में होते हैं. लेकिन, जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती जाती है मां उसकी दोस्त बनने लगती है और पिता से अक्सर ही दूरी गहराना शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर एक पिता (Father) होने के नाते आप नहीं चाहते कि बेटी और आपके बीच फासला आए तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप हमेशा ही बेटी के उतने ही करीब रह सकते हैं जितना कि पहले थे. 

परवरिश में की गईं ये 4 गलतियां बच्चे की मेंटल हेल्थ पर डालती हैं असर, बड़े होकर उठाने पड़ते हैं नुकसान

इस तरह मजबूत रहेगा पिता और बेटी का रिश्ता 

एकसाथ समय बिताना है जरूरी 

पिता और बेटी का एकसाथ समय बिताना जरूरी है. आप ऑफिस से आने के बाद कभी-कभी उसके साथ बैठ सकते हैं. चाहे तो वीकेंड पर कुछ प्लान किया जा सकता है. साथ में कहीं घूमने निकल सकते हैं, कुछ खा-पी सकते हैं, कुछ पढ़ सकते हैं या फिर कभी-कभी किचन में एकसाथ कुछ पकाया जा सकता है. 

तारीफ करने से ना झिझकें 

बेटी को तारीफ और सराहना बेहद अच्छी लगती है. अगर कभी बेटी कुछ अच्छा काम करती है या फिर अच्छी दिख रही है तो आप उसकी तारीफ कर सकते हैं. पिता से तारीफ (Compliment) पाकर यकीनन बेटी का दिन बन जाएगा. 

एकदूसरे से करें बातें 

सिर्फ हां हैलो या फिर रोजमर्रा के सवाल जवाब ही नहीं बल्कि बेटी के साथ बैठकर बातचीत (Conversation) भी करें. इससे आप दोनों एकदूसरे को बेहतर तरह से समझ सकेंगे और आपस में दूरियां नहीं गहराएंगी बल्कि नजदीकी महसूस होगी. 

बनें रोल मॉडल 

बेटी जैसे-जैसे बड़ी होती जाती है उसे सही और गलत समझ आने लगता है. ऐसे में यह पिता की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी बेटी के लिए रोल मॉडल बनें. ना सिर्फ बेटी को सही और गलत की पहचान करना सिखाएं बल्कि उसके लिए ऐसे व्यक्ति बनें जिसके वे करीब रहना चाहे और जो उसकी उम्मीदों पर भी खरा उतर सके. 

सिखाएं लाइफ स्किल्स 

बेटी पिता से बहुत सी चीजें सीख सकती है. जिस तरह पिता बेटे को लाइफ स्किल्स सिखाते हैं उसी तरह बेटी को भी इन लाइफ स्किल्स (Life Skills) से वाकिफ कराएं. बेटी आपको सम्मान तो करेगी ही साथ ही जिंदगी भर ये स्किल्स उसके काम आएंगी.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com