Parenting guide : सभी माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता होती है, बहुत बार बच्चों की लाइफ में ऐसा टाइम आता है जब बच्चे गलत दिशा में चले जाते हैं. बच्चे गलत संगत में पढ़ जाते हैं, जिससे आगे जा कर बच्चे की जिंदंगी खराब हो सकती है, इसलिए माता-पिता को (best parenting tips) अपने बच्चों से बातें करते रहना चाहिए, जिससे उनके मन की बात आप जान सकें. साथ ही उनसे रोज बात करें. इससे वह क्या करना चाहते हैं और उन्होंने क्या अच्छा किया इस बारे में बात करें. इससे वह रोज मॉटिवेट (parenting guide) होंगे और बेहतर करने का हमेशा प्रयास करेंगे.
बच्चा हो गया है जिद्दी और देने लगा है उल्टा जवाब तो डांटे नहीं बस ये 4 काम करें, बन जाएगा आज्ञाकारी और संस्कारी लाडलामाता पिता इन बातों का रखें विशेष ध्यान | some parenting guidelinesआपका बच्चा है सबसे अलग | unique child
यूनिसेफ की रिसर्च की माने तो अगर आप अपने बच्चे को उत्साहित करना चाहते हैं तो बच्चे को रोज मॉटिवेट करें. बच्चे को बोलें के वह सबसे अलग है इस बात का एहसास बच्चे को आपको करना होगा तभी वह अपनी खासियत
को समझेगा और हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करेगा.
अपने बच्चों को ये जरूर बताना चाहिए की उनमें कितनी क्षमता है, माता-पिता से बेहतर ये कोई नहीं जान सकता, इसलिए अपने बच्चे को आपको बैठाकर समझाना चाहिए कि उसके अंदर कितनी क्षमता है और वह कौन से फिल्ड में काम कर सकता है. इससे उसको सही दिशा मिलेगी.
आप अपने बच्चों से कहे कि आपको उनसे बहुत उम्मीद है यह बात बच्चों में ऊर्जा का संचार करती है , बच्चों पर कोई बात थोपना और उम्मीद जताने में बहुत बारीक सा अंतर है. कोई भी चीज अपने बच्चे पर ना थोंपे. वरना वह जो करना चाहता है वह भी नहीं करेगा.
बच्चों को नए नए काम के लिए प्रेरित करें | Inspire children to do new thingsयूनिसेफ की रिसर्च के मुताबिक ऐसे बहुत बच्चे होते हैं जो लाइफ में कुछ अलग करने कि चाहत रखते हैं. मगर कुछ बच्चे खुद में सेल्फ-कॉन्फिडेंस की कमी होने के कारण अपने कदमों को आगे नहीं बढ़ा पाते यानी की पहल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में बच्चों को जरूरत होती है माता-पिता उनके मॉटिवेट करे. आप हमेश अपने बच्चों को यह जरूर बोलें और सिखाएं कि कुछ भी नया करने से कभी भी पीछे न हटे और जो नया करते हैं वो ही लाइफ में आगे बढ़ते हैं.
माता पिता अकसर ये सोचते हैं कि लोग उनके बच्चे के बारे में क्या कहेंगे. इसलिए इस बात को बच्चों को सिखाएं कि कोई क्या बोलेगा इस बात पर ध्यान न दें. जो उनका मन हो उस काम पूरी लगन और मेहनत के साथ करने की कोशिश करें.
Anand Bakshi ने School में पढ़ी कहानी और लिख दिया यह गाना | Bollywood GoldNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं