विज्ञापन

पानी की टंकी सफाई करना बन गया है सिरदर्द? इस लकड़ी का 1 टुकड़ा डाल दीजिए Water Tank में सालों साल नहीं जमा होगी गंदगी, पानी रहेगा फ्रेश

Natural way to clean water tank : यहां बताया जा रहा पानी की टंकी की सफाई का तरीका बहुत ही सरल और प्रभावी है साथ ही किफायती है.

पानी की टंकी सफाई करना बन गया है सिरदर्द? इस लकड़ी का 1 टुकड़ा डाल दीजिए Water Tank में सालों साल नहीं जमा होगी गंदगी, पानी रहेगा फ्रेश
Pani ki tanki kaise saaf karen : नीम की लकड़ी में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं.

How to clean tank water : पानी की टंकी की सफाई करना एक बड़ा सिरदर्द और मेहनत वाला काम हो सकता है, खासकर यदि उसमें गंदगी या बैक्टीरिया जमा होने लगे. हालांकि, नीम की लकड़ी एक छोटा टुकड़ा डालकर आप अपनी पानी की टंकी को लंबे समय तक साफ और ताजगी से भरपूर रख सकते हैं. क्योंकि नीम की लकड़ी में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण (antifungal) होते हैं जो बैक्टीरिया, वायरस (virus) और फंगस (fungus) को खात्मा करते हैं. यह पानी में गंदगी और बैक्टीरिया की बढ़ने से रोकता है, जिससे पानी साफ और ताजगी से भरा रहता है. यह तरीका बहुत ही सरल और प्रभावी है साथ ही किफायती भी. ऐसे में आइए जानते हैं इस टकड़ी का इस्तेमाल वॉटर टैंक की सफाई में कैसे इस्तेमाल करना है..

सिर्फ 3 मिनट में गंदे पीले दांतों को मोतियों जैसा सफेद चमकदार बना देगा केले का छिलका, बस उसमें मिक्स करनी है ये 3 चीजें, कैसे यहां जानिए


नीम की लकड़ी कैसे उपयोग करें - How to use neem ki lakdi in water tank cleaning

  1. सबसे पहले आप नीम की लकड़ी का एक टुकड़ा लें  (आमतौर पर एक 4-5 इंच लंबा टुकड़ा पर्याप्त है).
  2. अब आप नीम की लकड़ी के टुकड़े को अपनी पानी की टंकी में डाल दें. यह लकड़ी पानी में घुलकर उसे शुद्ध करती रहेगी.
  3. आपको बता दें कि नीम का टुकड़ा टंकी में कई महीनों तक काम करता रहेगा जिससे पानी में गंदगी या किसी भी प्रकार की बदबू की समस्या नहीं होगी.

नीम की लकड़ी से वॉटर टैंक की सफाई के फायदे - Benefits of cleaning water tank with neem wood

नीम की लकड़ी टंकी में डालने से पानी में किसी भी प्रकार की गंध, बैक्टीरिया या प्रदूषण नहीं पनपता है. यह पानी को स्वच्छ बनाए रखता है, जिससे आपको बार-बार टंकी की सफाई की जरूरत नहीं पड़ती है. तो अब से आप अपने वॉटर टैंक की सफाई के लिए इस नुस्खे को अपनाइए ताकि कम मेहनत में आपके वॉटर टैंक की शुद्धता बरकरार रहे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com