Diet for Good Digestion: खाना ना पचना, सीने में जलन रहना और कब्ज जैसी परेशानी से आज हर कोई परेशान रहता हैं. बाहर का खाने या तला-छना खाने से ऐसी दिक्कत होती है. योग और एक्सरसाइज करने से शरीर हेल्दी रह सकता है. लेकिन अगर आप अपने डाइट में इन 6 चीजों को शामिल कर लेंगे तो आप हमेशा हेल्दी रहेंगे. साथ ही इससे पेट सही रहेगा और पाचन तंत्र मजबूत बनेगा. अगर आप इन्हें रोज खाएंगे तो आपको पाचन से जुड़ी परेशानी जल्दी दूर हो जाएगी.
बेहतर डाइजेशन के लिए डाइट में शामिल करें ये 6 चीजें
1. सौंफडॉक्टर ये मानते हैं कि खाना खाने के बाद सौंफ खाने से पाचन की प्रक्रिया आसान हो जाती है. ये भोजन को पचाने में मदद करता है. अगर आपको अपच की शिकायत है तो नियमित रूप से रात के खाने के बाद सौंफ का सेवन करें.
2. दहीदही एक बहुत अच्छा एंटी ऑक्सीडेंट सोर्स है. इसमें भारी मात्रा में गुड बैक्टेरिया होते हैं जो पेट को हेल्दी रखता है. रोज सुबह के नास्ते के साथ एक कटोरी दही खाने से पूरे दिन अपच की दिक्कत नहीं होती है.
3. चिया सिड्सचिया सिड्स के बहुत सारे फायदे हैं. इसे भी खाने से पाचन से जुड़ी समस्या नहीं होती है. चिया सिड्स का सेवन सिधे तौर से या पानी में उबालकर भी किया जा सकता है.
ठंड के समय में पपीता खाना बहुत ज्यादा फायदेमंद है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और प्रोटीन मिलता है. जिससे पेट साफ रहता है और बॉडी की इम्यूनिटी भी सही रहती है.
5. नाशपातीनाशपाती में विटामिन सी की भारी मात्रा मिलती है. इसे खाने से पाचन की प्रक्रिया में आसानी होती है. पाचन सही रखने के लिए नाशपाती का नियमित रूप से सेवन करें.
कैल्षियम से भरपूर केला पेट के लिए बहुत अच्छा है. इससे अपच की दिक्कत नहीं होती है. केला खाने से पेट साफ होने में परेशानी नहीं होती है और कब्ज की शिकायत नहीं होती हैं.
(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं