New Year's Resolutions 2022: नए साल का आगाज़ हो रहा है. 2021 में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद अब नए साल 2022 (New Year 2022) ने दस्तक दे रहा है. दुनियाभर के लोग नई उम्मीदों और नए जोश के साथ नए साल का स्वागत कर रहे हैं और हर साल की तरह इस साल भी अपनी अच्छी और खुशहाल जिंदगी के लिए नए-नए रेज़ोल्यूशन्स बना रहे हैं. न्यू ईयर रेजोल्यूशन्स यूं तो सभी लोग बना लेते हैं, लेकिन उन्हें पूरा बहुत कम लोग ही कर पाते हैं. लेकिन इस नए साल 2022 (Happy New Year 2022) में आप खुद से वादा करें कि आप जो भी रेजोल्यूशन्स बनाएंगे, उन्हें जरूर पूरा करेंगे. हम आपको कुछ खास न्यू ईयर रेजोल्यूशन्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी जिंदगी में बेहतर बदलाव ला सकते हैं.
ट्रैवल करें
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा...जी हां, बॉलीवुड की ये फिल्म लाइफ का बहुत ही बढ़िया मैसेज देती है. इसलिए इस साल आप नई-नई जगहों पर घूमें और जिंदगी के हर पल का मज़ा लें. साल 2021 में तो कोरोनावायरस की वजह से लोगों का अधिकतर समय लॉकडाउन और कई तरह की पाबंदियों में ही निकल गया. इससे कई लोग तनाव में रहने लगे. लेकिन आप 2022 में नई-नई जगहों पर घूमकर अपनी जिंदगी को एक बार फिर से खुशहाल बना सकते हैं, क्योंकि ट्रैवल करने से ना सिर्फ आपकी सोच फ्रेश होती है, बल्कि सारी टेन्शन भी गायब हो जाती हैं. इसीलिए साल 2022 में कुछ समय अपने वक्त और सेविंग को ध्यान में रखते हुए ट्रैवल करें.
2. हेल्दी खाने का आदत डालें
साल 2021 जाते-जाते लोगों को यह सिखा गया है कि हेल्दी चीजों का सेवन आपको कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रख सकता है. इसलिए इस साल यह रेजोल्यूशन्स लें कि आप सिर्फ हेल्दी चीजों का सेवन करेंगे, क्योंकि हेल्थ है तो वेल्थ है. जी हां, इस साल हेल्दी खाएं और अपने शरीर का ध्यान रखें, क्योंकि तन अच्छा होगा तो मन भी अच्छा रहेगा और अगर मन अच्छा होगा तो लाइफ का हर एक काम अच्छा होगा.
3. खुद को वक्त दें
आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम खुद को ही टाइम देना भूल गए हैं. चाहे सुबह के 10 मिनट का मेडिटेशन हो या फिर शाम की 15 मिनट की वॉक. खुद को वक्त देने और ध्यान देने की कोशिश करें. अपनी छोटी-बड़ी खुशियों का ध्यान रखें, क्योंकि जब आप खुश रहेंगे तभी अपनों को खुश रख पाएंगे.
4. अपना बजट बनाएं
2022 की शुरुआत अपने लिए एक अच्छा बजट बनाकर करें. अपनी सुविधा के अनुसार अपने लिए एक बजट तैयार करें और इस पर योजना बनाएं कि इसे कैसे फॉलो कर सकते हैं. बजट आपको आगे आने वाली किसी भी बड़ी समस्या से बाहर निकालने में मदद कर सकता है और नए साल में जितना हो सके तरीके से खर्च करें और अपने पैसों को बचाएं.
5. हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने का संकल्प लें
आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लोग अपनी सेहत पर ध्यान देना ही भूल गए हैं, जिसके कारण शरीर में बीमारियां धीरे-धीरे पनपने लगती हैं. ऐसे में आपके नए साल का पहला संकल्प हेल्दी लाइफस्टाइल का पालन करना होना चाहिए. इसके लिए आप अपने खाने और एक्सरसाइज के बीच बैलेंस बनाकर रखें. अल्कोहल और स्मोकिंग से दूर रहने का रेजोल्यूशन बनाएं और उसपर कायम रहने की भी कोशिश करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं