विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2020

Mini Dress के साथ नीना गुप्‍ता ने पहनी हेवी ज्‍वेलरी, लिखा, "...शौक नहीं गया अभी तक"

नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) अपनी आने वाली फिल्‍म 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) के प्रमोशन में बिजी हैं. आयुष्‍मान खुराना स्‍टारर यह फिल्‍म इसी हफ्ते 21 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Mini Dress के साथ नीना गुप्‍ता ने पहनी हेवी ज्‍वेलरी, लिखा, "...शौक नहीं गया अभी तक"
नीना गुप्‍ता हाल में मिनी ड्रेस और ट्रेंच कोट में नजर आईं
नई दिल्ली:

नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) का फैशन सेंस और स्‍टाइल इतना जबरदस्‍त है कि वो आज की लड़कियों खासकर बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस को फैशन का सबक पढ़ा सकती हैं. फैशनिस्‍टा नीना इस बात को अच्‍छे से जानती हैं कि अपने वॉर्डरोब में मौजूद चीजों को किस तरह मिक्‍स एंड मैच करके नया स्‍टाइल स्‍टेटमेंट बनाया जाता है. 

यह भी पढ़ें: साड़ी में धमाल मचा रही हैं नीना गुप्‍ता, देसी स्‍टाइल पर फिदा हुए लोग

नीना गुप्‍ता ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम में जो पोस्‍ट डाली है वो इसी बात का सबूत है. जी हां, नीना ने अपनी एक स्‍टनिंग फोटो शेयर करते हु लिखा, "ट्रेंच कोट पहन लिया, लेकिन ज़ेवर पहनने का शौक नहीं गया अभी तक." 

इंस्‍टाग्राम में पोस्‍ट की गई इस फोटो मं नीना गुप्‍ता ने वाइट कलर की मिनी शर्ट ड्रेस पहनी हैं. इस शर्ट ड्रेस को उन्‍होंने बेज कलर के ट्रेंच कोट और लेदर बूट्स के साथ टीम-अप किया.

अपने इस लुक को कम्‍पलीट करने के लिए 'बधाई हो' एक्‍ट्रेस ने स्‍टेटमेंट चोकर नेकपीस पहना. नीना गुप्‍ता ने कर्ली हेयर, विंग्‍ड आईलाइनर, आई शैडो और न्‍यूड लिप के साथ अपने पूरे लुक को काफी ग्‍लैमरस रखा.

हाल ही में प्रमोशनल ईवेंट्स के दौरान 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' की एक्‍ट्रेस नीना कुछ स्‍टनिंग साड़‍ियों में नजर आईं.

आपको बता दें कि इन दिनों नीना गुप्‍ता अपनी आने वाली फिल्‍म 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' के प्रमोशन में बिजी हैं. आयुष्‍मान खुराना स्‍टारर यह फिल्‍म इसी हफ्ते 21 फरवरी को रिलीज हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Neena Gupta, नीना गुप्‍ता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com