
Sisters' Day India: बहनों का रिश्ता सबसे अलग और अनूठा होता है. अक्सर दोनों एकदूसरे से बात-बात पर लड़ती हैं तो एकदूसरे के बिना भी नहीं रह सकती हैं. बड़ी बहन को तो दूसरी मां का दर्जा दिया जाता है वहीं छोटी बहन अपनी दीदी से ही सब सीखती ही. और तो और बहनें (Sisters) एकदूसरे की सबसे पहली दोस्त भी होती हैं. इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करता है नैशनल सिस्टर्स डे (National Sisters' Day). अगस्त के पहले रविवार को सिस्टर्स डे मनाया जाता है. इस साल यह दिन आज 3 अगस्त के दिन पड़ रहा है. इस दिन को मनाने की शुरुआत यूएस से साल 1996 में हुई थी जिसके बाद विश्व के अन्य देश भी इसे अपनाने लगे. बहनों के इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए आप भी आज अपनी बहन को हैप्पी सिस्टर्स डे (Happy Sisters' Day) विश कर सकती हैं. यहां दिए मैसेजेस आपके काम आएंगे.
2 फ्रेंडशिप डे क्यों मनाए जाते हैं? जानिए भारत में Friendship Day मनाने की क्या है खास वजह
सिस्टर्स डे के विशेड | Sisters' Day Wishes
प्यार भी करती है,
मुझे डांटती भी है,
वो बहन ही है जो,
मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है.
हैप्पी सिस्टर्स डे!
-----------------------------------
न बहन, आंखों की चमक कभी कम मत होने देना,
जो होता हो हो जाए, तू हंसती आँखों को मत रोने देना.
हैप्पी सिस्टर्स डे!
-----------------------------------------
चांद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी दी आप.
हैप्पी सिस्टर्स डे!
-----------------------------------
फूलों का तारों का सबका कहना है..
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है.
हैप्पी सिस्टर्स डे!
--------------------------------
जब भी मुझपर कोई मुसीबत आती है
तब मेरी बहन हमेशा साथ निभाती है,
हैप्पी सिस्टर्स डे!
--------------------------------------
कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है मेरी बहन
बिना कहे हर बात को मेरी समझती भी है मेरी बहन.
हैप्पी सिस्टर्स डे!
--------------------------------------
भोली सी सूरत और प्यारी सी मुस्कान है,
ये बहन तेरी खुशी के लिए तो
अपनी जिंदगी भी कुर्बान है.
हैप्पी सिस्टर्स डे!
-----------------------------------------
मां मुझे ममता देती है,
पिता अनुशासन सिखाते हैं
खुलकर कैसे जीना है बहन मुझे बताती है
हैप्पी सिस्टर्स डे!
------------------------------
मेरे लक को गुड लक बनाती है,
मेरी बहन ही है, जो हमेशा मेरा हौसला बढ़ाती है.
हैप्पी सिस्टर्स डे!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं