विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2023

National Sisters Day: आज सिस्टर्स डे पर अपनी बहन को भेजिए ये खास संदेश, प्यारी बहना के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट

Happy Sisters Day: अपनी बहन को इस खास दिन पर प्यारभरे मैसेज भेजकर दे दीजिए बधाई. कह दीजिए कि तेरे बिना दिल नहीं लगता बहना. 

National Sisters Day: आज सिस्टर्स डे पर अपनी बहन को भेजिए ये खास संदेश, प्यारी बहना के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट
Sisters Day Wishes: बहनों के प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन है सिस्टर्स डे. 

National Sisters Day 2023: सिस्टर्स डे यानी बहनों का दिन. कहते हैं बहनों का रिश्ता सबसे खास होता है, वे एकदूसरे की सिर्फ रक्षा ही नहीं करतीं बल्कि एकदूसरे की बेस्टफ्रेंड्स भी होती हैं. अपने कपड़ों से लेकर मेकअप और एक्सेसरीज तक बहनें एकदूसरे से शेयर करती हैं. इस खास रिश्ते को मनाने का ही दिन है सिस्टर्स डे. हर साल 6 अगस्त के दिन सिस्टर्स डे मनाया जाता है. अगर आप आज के दिन अपनी बहन (Sister) से दूर हैं तो इन प्यारे मैसेजेस (Messages) को भेजकर उन्हें हैप्पी सिस्टर्स डे विश कर सकती हैं. इन संदेशों को पढ़कर बचपन की यादें तो ताजा हो ही जाएंगी साथ ही, एकसाथ बिताए सुनहरे पल याद करके दिल को खुशी भी महसूस होने लगेगी. 

World Breastfeeding Week 2023 : 7 अगस्त तक है ब्रेस्ट फीडिंग वीक, स्तनपान कराने वाली मां को खाने चाहिए ये फूड्स

सिस्टर्स डे के शुभकामना संदेश | Happy Sister's Day Wishes 

जब भी मुझपर कोई मुसीबत आती है
तब मेरी बहन हमेशा साथ निभाती है.
हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं. 
हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

चांद से प्यारी चांदनी
चांदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी जिंदगी
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना. 
हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती है
तेरी यादें खुशियों की लहर सी बहती है.
हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

फूलों का तारों का सबका कहना है,
हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है.
हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

तुझसे लाख तकरार होती है पर,
बहना दिल में बस तेरे लिए प्यार होता है.
हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

बचपन की वो बातें
खट्टी-मीठी सी शरारतें,
बहुत याद आती हैं बहना
अगले जन्म भी तू ही बनना मेरी बहना.
हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

हर लम्हा खास होता है,
जब बहना मेरी साथ होती है.
हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

वो प्यारी है, वो न्यारी है,
हर लम्हा जिसके संग गुजारा,
वो बहना मुझको सबसे प्यारी है.
हैप्पी सिस्टर्स डे ! 

मेरी बहन है मेरी शान,
इस पर है सब कुछ कुर्बान.
हैप्पी सिस्टर्स डे ! 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com