
National Safety Day 2025: हर साल 4 मार्च के दिन राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है और साथ ही कार्यस्थल, उद्योगों और समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में सुरक्षा को बढ़ावा देना भी है. इस दिन को मनाने की शुरुआत राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के द्वारा की गई थी. इस दिन लोगों को सुरक्षा के नियमों से अवगत कराने की कोशिश की जाती है जिससे वे ना सिर्फ अपनी बल्कि अपने आस-पास के लोगों की सुरक्षा के प्रति भी सजग रहें. सुरक्षा (Safety) के अलग-अलग पहलुओं में औद्योगिक सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और घरेलू सुरक्षा शामिल है. यहां जानिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को मनाने की शुरुआत कब हुई, इस साल की थीम क्या है और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कौनसे कदम उठाए जा सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपनी महिला मंडली के साथ कर आइए दिल्ली की इन 5 जगहों की सैर
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का इतिहास | National Safety Day History
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना 4 मार्च, 1966 में की गई थी. इसके बाद 4 मार्च के दिन साल 1972 में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया था. इस साल पूरे हफ्ते सुरक्षा दिवस मनाया गया था. इस दिन को राष्ट्र की सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की सालगिरह के रूप में भी मनाया जाता है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद मानव स्वास्थ्य सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करता है.
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025 की थीमराष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025 की थीम है 'विकसित भारत के लिए सुरक्षा और कल्याण महत्वपूर्ण'. यह थीम राष्ट्रीय विकास के ताने-बाने में सुरक्षा को शामिल करने के महत्व पर बल देती है.
किस तरह की जा सकती है सुरक्षा सुनिश्चित- अपनी निजी और सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कुछ छोटी-बड़ी बातों का ध्यान रखा जा सकता है. सड़क सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्कूटर या बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना ना भूलें.
- उपकरणों के साथ काम करने वाले सेफ्टी ग्लव्स जरूर पहनें और अगर प्रदूषण की चपेट में आने का खतरा है तो मास्क पहनने की आदत डालें.
- यातायात के नियमों का पालन करें. सीटबेल्ट सही तरह से पहनें और वाहन चलाते समय फोन पर बात करने से परहेज करें.
- घर के उपकरणों की जांच करते रहें. सिलेंडर सही तरह से लगाना सीखें और कभी गैस लीक होती दिखे तो तुरंत मदद लें.
- साइबर सेक्योरिटी (Cyber Security) को बनाए रखना भी बेहद जरूरी है. साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने फोन या लैपटॉप पर स्ट्रोंग पासवर्ड लगाएं, एंटीवायरस डलवाएं और अपनी निजी जानकारी किसी से साझा ना करें.
- आपदा प्रबंधन के बारे में सीखें और बच्चों को भी इसकी पूरी जानकारी दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं