विज्ञापन
This Article is From May 24, 2024

National Brother’s Day 2024: जिस भाई से झगड़ते हैं हमेशा आज उन्हीं का है दिन, ये प्यारभरे मैसेज भेजकर लुटाएं प्यार 

भाईयों से प्यार जताने का दिन आ चुका है. अपने भाई को आप भी यहां दिए मैसेजेस भेजकर दिखा सकते हैं अपना प्यार. एक दिन झगड़ा भुलाकर कह दीजिए, "थैंक यू भाई, तू है तो आई विल बी ऑलराइट".

National Brother’s Day 2024: जिस भाई से झगड़ते हैं हमेशा आज उन्हीं का है दिन, ये प्यारभरे मैसेज भेजकर लुटाएं प्यार 
हर साल 24 मई के दिन नैशनल ब्रदर्स डे मनाया जाता है. 

National Brother's Day: हम भाई से चाहे कितना ही लड़ें और झगड़ा करें लेकिन भाई से प्यार भी उतना ही करते हैं. जिसके बाल खींचते हुए बड़े होते हैं वो जिंदगी के हर मोड़ पर साथ भी देता है. भाईयों (Brothers) के इसी आपसी प्यार को समर्पित है नैशनल ब्रदर्स डे. हर साल 24 मई के दिन नैशनल ब्रदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुआत 2005 से हुई थी. चाहे आपका कोई सगा भाई हो या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आप अपना भाई मानते हों उसे इस दिन की शुभकामना दे सकते हैं. आपका एक मैसेज, एक कॉल या एक स्टेटस आपके भाई का दिन बना सकता है, उसे आपके प्यार का एहसास दिला सकता है. यहां कुछ ऐसे ही मैसेजेस (Messages) और शुभकामना संदेश दिए गए हैं जो आज ब्रदर्स डे के दिन आप अपने भाई को भेज सकते हैं. 

राजमा चावल या आम, अपनी मनपसंद चीजों को इस तरह खाएंगे तो कभी नहीं बढ़ेगा वजन, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताई ट्रिक

नैशनल ब्रदर्स डे के शुभकामना संदेश | National Brother's Day Wishes 

दुनिया से एक ही आवाज़ आई,
हम दोनों भाई हैं एक दूसरे की परछाई.
हैप्‍पी ब्रदर्स डे! 

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है. 
हैप्‍पी ब्रदर्स डे! 

तुम्हारे साथ मेरा बचपन यादगार रहा
तुम्हारे साथ मेरा हर दिन मजेदार रहा,
जिंदगीभर इसी तरह बनकर रहना
मेरे पार्टनर इन क्राइम.
हैप्‍पी ब्रदर्स डे! 

भाई का होना तोहफे से कम नहीं,
बिना भाई के जीवन में रंग नहीं.
हैप्‍पी ब्रदर्स डे! 

भाई का होना तोहफे से कम नहीं,
बिना भाई के जीवन में रंग नहीं. 
हैप्‍पी ब्रदर्स डे! 

याद है मुझे वो
बचपन का लड़ना-झगड़ना भाई
फिर एक हो जाना
छोटी-छोटी बातों पर रूठना भाई
और फिर मान भी जाना. 
हैप्‍पी ब्रदर्स डे! 

ऐ-रब मेरी दुआओं का इतना तो असर हो
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो. 
हैप्‍पी ब्रदर्स डे! 

मेरा भाई मेरी जान है
वो ही मेरी शान है.
हैप्‍पी ब्रदर्स डे! 

भाई मेरे हाथों की लकीरें बहुत खास हैं
तभी तो आप जैसा भाई मेरे हमारे पास है. 
हैप्‍पी ब्रदर्स डे! 

Aashiqui: वो फिल्म जिसने गायक, गीतकार, संगीतकार और एक्टर्स को बना दिया Superstar | Bollywood Gold

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com