
Mother's Day 2025 drawing Idea: मां के बिना यह दुनिया अधूरी हैं, मां का शुक्रिया अदा करने के लिए तो पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाएगी, लेकिन उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए साल में एक दिन ऐसा होता है जब आप अपने दिल की बात उन्हें कह सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं मदर्स डे की, जो हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 11 मई (Mother's Day Kab Hai) को सेलिब्रेट किया जाएगा. मदर्स डे के मौके पर अगर आप अपनी मम्मी को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, साथ ही अपनी क्रिएटिव थिंकिंग मदर को दिखाना चाहते हैं वह भी ड्राइंग के जरिए, तो आज हम आपको बताते हैं मदर्स डे से इंस्पायर्ड कुछ ड्राइंग आइडियाज (Mother's Day 2025 Par Kya Banaye) जिन्हें आप इस दिन बनाकर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं.
फ्लावर डिजाइन मदर ड्राइंग
मदर्स डे के मौके पर आप मॉम विद फ्लावर डिजाइन ड्राइंग बना सकते हैं. इसके लिए एक व्हाइट शीट पर एक हार्ट शेप बनाएं, सभी ओर फूल बनाएं और हार्ट के चारों तरफ फूलों में शेडिंग करें. बीच में मां और बच्चे का एक पोर्ट्रेट बनाएं और खूबसूरत सी ड्राइंग बनाकर मम्मी को गिफ्ट करें.
मदर्स डे टेक्स्ट और प्यार का हाथ
मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी को इस तरह की क्रिएटिव ड्राइंग भी बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें एक सर्कल बना हुआ है, जिसके दोनों तरफ फ्लावर की डिजाइन दी हुई है. इसमें शेडिंग की गई है, बीच में एक मां ने अपनी बच्ची का हाथ पकड़ा हुआ है और इसी के ऊपर मदर्स डे इंग्लिश में लिखा हुआ है.

बच्चे और मां की स्केचिंग
अगर आप स्केचिंग अच्छी करते हैं, तो मदर्स डे पर इस तरह का स्केच बनाकर भी मम्मी को दे सकते हैं. जिसमें एक लेडी गोद में बच्ची को ली हुई है और प्यार से सहलाती हुई नजर आ रही हैं.
सिंपल और क्रिएटिव ड्राइंग
अगर आपको बहुत ज्यादा क्रिएटिविटी ड्राइंग में नहीं आती हैं, तो आप सिंपल व्हाइट शीट पर आई लव मॉम लिख सकते हैं. लव की जगह हार्ट बनाएं और हार्ट के ऊपर रेड कलर फिल करें. आई और मॉम में पेंसिल से शेडिंग करके इसे पूरा करें.
उंगली थामे मां की तस्वीर
मां बच्चे की पहली टीचर, पहली दोस्त और पहली मोटीवेटर होती है, जो हर वक्त उनकी उंगली पकड़े सही रास्ता दिखाती हैं. ऐसे में आप मदर्स डे पर एक बच्चे का हाथ बना सकते हैं, जो अपनी मां का उंगली थामे हुए हैं. इसके बाद पेंसिल की मदद से इसमें शेडिंग करें और इस ड्राइंग को पूरा करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं