विज्ञापन
This Article is From May 12, 2024

Mother's Day 2024: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, भेजिए मां को ये विशेज और बना दीजिये उनका दिन खास 

मां को समर्पित है यह खास दिन. मदर्स डे पर आप भी अपनी मां को भेज सकते हैं मदर्स डे के मैसेजेस और बना सकते हैं उनका दिन बेहद खास.

Mother's Day 2024: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, भेजिए मां को ये विशेज और बना दीजिये उनका दिन खास 
इन संदेशों को पढ़कर बन जाएगा मां का दिन खास. 

Mother's Day 2024: मां और बच्चे का रिश्ता सबसे खास, सबसे अलग और सबसे प्यारा माना जाता है. कहते हैं यह वो रिश्ता है जो बाकी सभी रिश्तों से बड़ा होता है और हर रिश्ते से नौ महीने पहले ही शुरू हो जाता है. मां के प्रेम, त्याग और समर्पण को सेलिब्रेट करने का ही दिन है मातृ दिवस. हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस साल 12 मई, रविवार (Sunday) के दिन मदर्स डे मनाया जा रहा है. 50 से ज्यादा देशों में मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की की शुरूआत सन 1900 के शुरूआती सालों में अमेरिका से हुई थी. एक अमेरिकी महिला एना जार्विस ने 1905 में अपनी मां की मृत्यु के बाद इस दिन को मनाने की शुरूआत की जिसके बाद वेस्ट वर्जिनिया में 1908 में इस दिन को औपचारिक तौर पर सेलिब्रेट किया जाने लगा. 

चश्मा पहनने की वजह से नाक पर दिखने लगे हैं निशान, तो इस तरह छूटेंगे ये धब्बे, त्वचा दिखने लगेगी साफ

मदर्स डे पर अपनी अपनी मां को खास महसूस करवाने के लिए आमतौर पर उन्हें उपहार वगैरह दिए जाते हैं. साथ ही, आप उन्हें यहां दिए मदर्स डे के मैसेजेस भी भेज सकते हैं. 

मदर्स डे के शुभकामना संदेश | Mother's Day Wishes 

मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है
कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं. 

मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी है
और जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं!

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं
जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं!

मां की दुआ वक्त को क्या,
नसीब भी बदल देती है!

मां के कदमों में है जन्नत
मां के पास है सुकून
मां है पास तो सब कुछ है
मां नहीं तो कुछ नहीं. 

मां से रिश्ता ऐसा होता है खास
वह दूर हो तो भी होती है पास
उसे है हमारे हर दुख की खबर
उसी के साए में गुजरे सारी उम्र. 

Latest and Breaking News on NDTV

कौन है वह जो यहां नहीं मिलता
सब कुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती
मां के जैसा है कोई कहां
मां सब कुछ है यहां. 

छोटे बच्चे को इस तरह नए भाई-बहन के साथ कराएं एडजस्ट, तालमेल बिठाने में नहीं होगी दिक्कत 

मां के बिना ज़िंदगी वीरान होती है, 
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है, 
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,
वो भी मेरी मां की तरह होगा. 

सबने बताया कि, आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है. 

दवा न असर करें तो नजर उतारती है,
एक मां ही है जो कभी नहीं हार मानती है. 

मां के लिए मैं क्या लिखूं,
मां ने तो खुद मुझे लिखा है.

Latest and Breaking News on NDTV

उसके होंठो पर कभी बदुआ नहीं होती
बस एक मां जो कभी खफा नहीं होती.

एक दिन में 28 गानों की रिकोर्डिंग कर इस सिंगर ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड | Bollywood Gold

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com