Byline- Seema Thakur

क्यों होता है कमर में दर्द और कैसे मिलेगा इससे छुटकारा 

Image credit: Pexels

बहुत से लोगों को बढ़ती उम्र में कमर का दर्द सताने लगता है. वहीं, उन लोगों की भी गिनती कम नहीं है जो कम उम्र में ही कमर के दर्द से परेशान रहने लगते हैं.

Image credit: Pexels

अनहेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस, बैठने और सोने का गलत पोश्चर, चोट, पोषक तत्वों की कमी, मोटापा, मांसपेशियों के खिंच जाने से या फिर भारी सामान उठाने के कारण भी कमर में दर्द होने लगता है.

Image credit: Pexels

कमर के दर्द से छुटकारा पाने का पहला तरीका है कि आप अपने पोश्चर को ठीक करने पर ध्यान दें. इस तरह से बैठें या सोएं जिससे आपकी कमर एकदम सीधी रहे, झुकी हुई ना प्रतीत हो. 

Image credit: Unsplash

बर्फ या गर्म कपड़े से कमर की सिंकाई की जा सकती है. इससे कमर में सूजन होगी तो कम होगी. ध्यान रखें कि बर्फ सीधा कमर पर ना लगाएं बल्कि किसी तौलिया में लपेटकर इससे सिंकाई करें.

Image credit: Pexels

हल्दी और अदरक के सेवन से कमर दर्द से राहत मिल सकती है. इन दोनों में ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जिससे सूजन कम होती है. हल्दी या अदरक की चाय पी जा सकती है.

Image credit: Pexels

रोजाना थोड़ी-बहुत एक्सरसाइज करके भी कमर के दर्द को दूर रखा जा सकता है. इससे शरीर की लचकता बढ़ती है और  हिप्स को भी फायदा मिलता है. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here