Hair Oil: मोरिंगा के पत्तों को अक्सर ही खानपान का हिस्सा बनाया जाता है. लेकिन, मोरिंगा बालों की सेहत अच्छी रखने में भी असरदार होता है. बालों पर मोरिंगा के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. मोरिंगा के तेल को बालों पर लगाया जाए तो यह ड्राइनेस और फ्रिजीनेस को कम करता है. मोरिंगा के तेल (Moringa Oil) में विटामिन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स की भी अच्छी मात्रा होती है. इस तेल का इस्तेमाल करने पर हेयर डैमेज कम होता है और बालों को प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी राहत मिल जाती है. जानिए किस तरह मोरिंगा के तेल को बालों पर लगाया जा सकता है.
बालों को अंदरूनी रूप से बढ़ाने में असरदार हैं ये 5 फल, इन Healthy Fruits को खाने पर घने होते हैं बाल
बालों के लिए मोरिंगा का तेल | Moringa Oil For Hair
बालों पर मोरिंगा का तेल लगाने के लिए इस तेल को मोरिंगा के पत्तों (Moringa Leaves) से घर पर ही तैयार किया जा सकता है. मोरिंगा का तेल बनाने के लिए एक चम्मच मोरिंगा के पत्तों का पाउडर और 2 चम्मच नारियल का तेल ले लें. नारियल के तेल को आंच पर पकाने रखें और उसमें मोरिंगा का पाउडर डालकर पकाएं. जब तेल पक जाए तो इसे आंच से उतारकर ठंडा करने के लिए अलग रख दें. इस तेल को बालों पर लगाकर कम से कम एक घंटा लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. बालों को बढ़ने में सहायता मिलती है.
कटे-फटे हैं होंठ तो यहां जानिए किस तरह सोफ्ट लिप्स पा सकते हैं आप, कुछ नुस्खों से ही बन जाएगी बात
मोरिंगा का तेल बनाने के लिए मोरिंगा के पाउडर (Moringa Powder) को बादाम के तेल में डालकर भी पकाया जा सकता है. इस तेल से भी बालों को जड़ों से सिरों तक फायदे मिलते हैं. तेल का अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए इसे कांच की शीशी में छानकर निकाल लें.
इस तरह भी कर सकते हैं इस्तेमालमोरिंगा से हेयर मास्क बनाकर भी लगाया जा सकता है. मोरिंगा के पत्तों का पाउडर लें और उसमें 3 चम्मच के बराबर शहद और एक चम्मच मोरिंगा का तेल मिला लें. इस हेयर मास्क (Moringa Hair Mask) को बालों पर 23-45 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. बालों को लंबे होने में मदद मिलती है और बाल मुलायम भी बनते हैं.
बाजार में मोरिंगा की चायपत्ती भी आती है. इस चायपत्ती को पानी में पकाकर ठंडा करने के लिए रख दें. इस तैयार चाय के पानी से बालों को धोया जा सकता है. इससे बालों में चमक आती है और बालों को लंबा बनने में मदद मिलती है सो अलग. स्कैल्प पर जमी गंदगी भी मोरिंगा की चाय से हट सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं