विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

केसर में मिलाकर लगा ली ये 2 चीजें तो आंखों के नीचे पड़े धब्बों से लेकर झाइयों तक की दिक्कत होने लगेगी कम, नुस्खा बेजोड़ है 

Saffron For Dark Spots: चेहरे पर केसर लगाने के कई तरीके हैं. सही तरह से केसर का इस्तेमाल किया जाए तो स्किन को निखरने और बेदाग बनने में जरा भी वक्त नहीं लगता है. 

केसर में मिलाकर लगा ली ये 2 चीजें तो आंखों के नीचे पड़े धब्बों से लेकर झाइयों तक की दिक्कत होने लगेगी कम, नुस्खा बेजोड़ है 
Kesar For Pigmentation: केसर को इस तरह किया जा सकता है स्किन केयर में शामिल. 

Skin Care: केसर को गोल्डन मसाले के रूप में भी जाना जाता है. चाहे सेहत हो या फिर स्किन केयर, केसर बेहद फायदेमंद साबित होती है और इसके इस्तेमाल के भी अलग-अलग तरीके होते हैं. केसर (Saffron) एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती है, इसमें विटामिन ए, बी और सी होते हैं और साथ ही कई फीटोएक्टिव मॉलीक्यूल्स होते हैं जो त्वचा पर इंस्टेंट निखार ले आते हैं. स्किन को चमक देने के अलावा झाइयों (Pigmentation) को हल्का करने के लिए, त्वचा के टेक्सचर को बेहतर करने के लिए, स्किन पर नमी लाने के लिए, आंखों के नीचे पड़े काले घेरे दूर करने के लिए और सन डैमेज से प्रभावित स्किन को रिपेयर करने के लिए भी केसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. जानिए चेहरे पर किस-किस तरह से केसर का इस्तेमाल करें जिससे स्किन की दिक्कतों से छुटकारा मिल सके. 

वजन घटाने के लिए खाली पेट खाई जा सकती हैं ये 5 चीजें, तेजी से होने लगेगा फैट बर्न, पतली दिखेगी कमर 

चेहरे पर केसर लगाने के तरीके | Ways To Apply Saffron On Face 

केसर के फायदे पाने के लिए केसर के छल्ले पानी में या फिर दूध में भिगोकर रखे जाते हैं. जब केसर का रस निकल जाता है और पानी या दूध का रंग बदला हुआ दिखता है तो इसे त्वचा पर लगाया जाता है. इसके अलावा, केसर (Kesar) को चेहरे पर लगाने के और भी कई तरीके हैं जिनसे डार्क सर्कल्स, झाइयों और दाग-धब्बों की दिक्कत से खासा छुटकारा मिलता है. 

कुछ आसान से काम दूर कर देते हैं बालों की बड़ी दिक्कतें, हेयर फॉल कम करने के लिए आजमा सकते हैं ये नुस्खे 

तेल के साथ केसर 

केसर को चेहरे पर लगाने के कई तरीके हैं. पहला तरीका है कि कोई कैरियर ऑयल लिया जाए. चेहरे के लिए आप बादाम का तेल या फिर जोजोबा ऑयल ले सकते हैं. इस तेल में केसर के छल्ले डालें और तेल का रंग बदलने तक अलग रख दें. अब इस केसर इंफ्यूज्ड तेल को उंगलियों या रूई की मदद से आंखों के नीचे, दाग-धब्बों या फिर पूरे चेहरे पर सीरम की तरह मल लें. इस केसर वाले तेल (Kesar Oil) को चेहरे पर लगाए रखने के कुछ देर बाद धोकर हटाया जा सकता है या फिर रातभर लगा रहने दें. 

Latest and Breaking News on NDTV
केसर और शहद 

त्वचा पर केसर के अलग-अलग फेस पैक्स भी बेहद फायदेमंद साबित होते हैं. केसर और शहद (Honey) को साथ लगाने के लिए 2 चम्मच शहद लें और इसमें केसर के कुछ छल्ले डाल दें. इस मिश्रण को कुछ देर रखा रहने दें और फिर चेहरे पर मलें. 20 मिनट बाद चेहरा धोकर साफ कर लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरह केसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com