गर्मियों में सेहत के साथ साथ स्किन संबंधी परेशानियां भी बढ़ जाती हैं. धूप, धूल और पसीने की वजह से चेहरे पर टैनिंग, दाग धब्बे और एक्ने निकलने लगते हैं जिससे चेहरे की रौनक खो जाती है. ऐसे में आप बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट की बजाय घर पर ही इस परेशानी से निजा पा सकते हैं. जी हां आपके घर में मौजूद हरा भरा पुदीना आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर कर देगा और चेहरे को खिला देगा. पुदीने की मदद से आपके चेहरे पर ना केवल दाग धब्बे और पिगमेंटेशन दूर होगा बल्कि एक्ने भी साफ हो जाएंगे आपकी स्किन भी हाइड्रेट रहेगी.
पुदीने की हरी पत्तियां स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है. इनके यूज से स्किन को पोषण मिलता है, स्किन हाइड्रेट रहती है और चेहरे पर किसी भी तरह के दाग धब्बे भी पूरी तरह दूर हो जाते हैं. पुदीने से धूप से टैन हुए चेहरे को ठंडक भी मिलती है. आप पुदीने का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं.
बाजार से पुदीने की हरी पत्तियां ले आइए. इनको धोकर बारीक काट लीजिए और मिक्सी में मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को कटोरी में लीजिए और उसी कटोरी में थोड़ी सी पिसी हुई हल्दी भी मिला लीजिए. थोड़ा सा गुलाब जल डालें और इसको अच्छे से मिक्स करके पैक तैयार कर लीजिए. चेहरा साफ पानी से धोकर सुखा लीजिए और इस पैक को चेहरे पर लगा लीजिए. सूखने पर पानी से चेहरा साफ कर लीजिए.
पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बनाकर एक कटोरी में डालें. इसी कटोरी में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालिए. अब इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाए और दो चम्मच दही मिला लीजिए. अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट बना लीजिए. इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दीजिए. जब ये सूख जाए तो चेहरे को सादे पानी से धो लीजिए. पुदीना जहां आपके चेहरे के दाग धब्बों को हल्का करेगा बल्कि मुल्तानी मिट्टी स्किन को एक्सफोलिएट करेगी और स्किन की गंदगी को साफ करेगी. इसे नियमित रूप से यूज करेंगे तो कुछ ही दिन में आपका चेहरा साफ होकर चमकने लगेगा और स्किन को भी ढेर सारा पोषण मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं