विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2024

क्या आपका पार्टनर भी कर रहा है माइक्रो चीटिंग, जो रिश्तों में ला रही है दूरियां, ऐसे करें पहचान

Prevent micro cheating : आजकल रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं चल पाते हैं. इसके पीछे कई तरह की वजह सामने आती हैं. इसमें से एक माइक्रो चीटिंग भी है. आइए आपको बताते हैं कि क्या है ये माइक्रो चीटिंग.

क्या आपका पार्टनर भी कर रहा है माइक्रो चीटिंग, जो रिश्तों में ला रही है दूरियां, ऐसे करें पहचान
क्या आपका पार्टनर आपको टाइम देने की बजाय फोन में बिजी रहता है.

Micro Cheating In Relationship: किसी भी रिश्ते में आना आसान होता है लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल होता है. पहले लोग अपने रिश्ते (Relationship) को निभाने के लिए बहुत कुछ करते थे लेकिन आज के समय में ब्रेकअप (Breakup) होना आम हो गया है. ब्रेकअप के बाद दोनों ही पार्टनर्स को अब ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ता है. रिश्ते ज्यादा नहीं चलने के पीछे का कारण चीटिंग है. लोग अपने पार्टनर  (Partner) को चीट करने लगते हैं. आज के समय में इसे लेकर एक नया शब्द चल रहा है. इसे माइक्रो चीटिंग कहते हैं. बहुत से लोगों को इस टर्म का मतलब ही नहीं पता होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि माइक्रो चीटिंग का क्या मतलब है और कैसे पहचाने की आपका पार्टनर माइक्रो चीटिंग कर रहा है.

अजवाइन, काला नमक और हींग को मिलाकर तैयार कीजिए ये स्पेशल देसी मसाला, दूर हो जाएगी कब्ज

क्या है माइक्रो चीटिंग


आज के समय में अगर रिश्ता किसी चीज से प्रभावित हो रहा है तो वो है माइक्रो चीटिंग. माइक्रो चीटिंग में जब कोई इंसान पार्टनर के होते हुए किसी और के क्लोज होने लगता है. आज के समय में लोग घर पर कम बाहर या ऑफिस में ज्यादा रहते हैं. कई बार आप ऑफिस में ही किसी ऐसे इंसान से मिल जाते हैं जिससे आप कनेक्ट फील करने लगते हैं और उसे अपने बारे में कुछ बताने लगते हैं. एक समय ऐसा आता है कि ये कनेक्शन इतना बढ़ जाता है कि आप अपनी लाइफ की हर छोटी चीज उन्हें बताने लगते हैं. इसे ही माइक्रो चीटिंग कहते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



कैसे पहचाने माइक्रो चीटिंग


-माइक्रो चीटिंग की वजह से आप दोनों के बीच लड़ाई बहुत होने लगती है. आपका पार्टनर आपके साथ ज्यादा समय नहीं बिताता है. धीरे-धीरे कनेक्शन भी कम होने लगता है. इतना ही नहीं वो दूसरे इंसान के इतने क्लोज आ जाता है कि आपका ध्यान ही रखना भूल जाता है और आपके रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं.

-अगर आपका पार्टनर आपको टाइम देने की बजाय फोन में बिजी रहता है और किसी से बात करता है तो हो सकता है वो आपको चीट कर रहा हो.

-अगर आपके पार्टनर के फोन में डेटिंग एप्स हैं तो इससे चीटिंग के चांसेस बढ़ जाते हैं.

अगर आपका पार्टनर किसी इवेंट में आपको ले जाने की जगह किसी और को ले जा रहा है तो हो सकता है वो आपको चीट कर रहा हो.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com