विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2023

Christmas Day 2023: क्रिस्मस के इस खास मौके पर भेजिए सभी को शुभकामना संदेश और कह दीजिए Merry Christmas 

Christmas 2023 Wishes: आज क्रिस्मस के दिन सभी को दीजिए क्रिस्मस की बधाई. यहां ऐसे ही कुछ क्रिस्मस विशेज, क्रिस्मस मैसेजेस, कोट्स और स्टेटस दिए गए हैं

Christmas Day 2023: क्रिस्मस के इस खास मौके पर भेजिए सभी को शुभकामना संदेश और कह दीजिए Merry Christmas 
Christmas Wishes: क्रिस्मस डे के ये खास विशेज भेजिए सभी को. 

Christmas Day 2023: हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिस्मस डे मनाया जाता है. इस दिन को यीशू मसीह के जन्म के रूप में मनाते हैं. क्रिस्मस के लिए हफ्तों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. घर को सजाया जाता है, क्रिस्मस ट्री सजाते हैं, रंग-बिरंगी लड़िया लगाई जाती हैं और एकदूसरे को गिफ्ट्स दिए जाते हैं. चाहे बच्चे हों या बड़े सभी को यह दिन अच्छा लगता है. इस दिन लोग चर्च भी जाते हैं और प्रार्थना करते हैं. रही बात क्रिस्मस मनाने की तो थीम पार्टी से लेकर थीम आउटफिट्स और क्रिस्मस थीम मेकअप भी किया जाता है. बच्चों को तो मिलते ही हैं साथ ही बड़े भी सीक्रेट सैंटा खेलते हैं. क्रिस्मस डे को मनाते हुए आप भी अपने दोस्तों और परिचितों को इस दिन की बधाई दे सकते हैं. यहां ऐसे ही कुछ क्रिस्मस विशेज, क्रिस्मस मैसेजेस (Christmas Messages), कोट्स और स्टेटस दिए गए हैं जिन्हें पढ़कर सामने वाले व्यक्ति के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी. 

Christmas Day 2023: आज क्रिस्मस डे को इस तरह अपने बच्चों के लिए बेहद खास बना सकते हैं आप, बच्चे हो जाएंगे खुश  

क्रिस्मस विशेज | Christmas Wishes 

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार, 
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम.
Merry Christmas 

लो आ गया जिसका था इंतजार
दिसंबर लाया क्रिसमस की बहार
मुबारक हो क्रिसमस का त्योहार. 
Merry Christmas 

Latest and Breaking News on NDTV

मुस्कुराते हंसते केक तुम खाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुख-दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना
बहुत प्यार से ये क्रिसमस मनाना.
Merry Christmas 

होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग.
Merry Christmas 

Latest and Breaking News on NDTV

इस क्रिसमस आपका जीवन  
क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे !
Merry Christmas 

बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा 
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना.
Merry Christmas 

बेल बजें, घंटियां खनके, 
क्रिसमस की खुशियां हर घर में धनकें.
Merry Christmas 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com