
Dark Mehndi Tips: ईद का पर्व आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में खासकर महिलाओं ने त्योहार को लेकर अभी से तमाम तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. ईद के मौके पर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं, नए कपड़े खरीदती हैं और हाथों में मेहंदी भी लगवाना पसंद करती हैं. हालांकि, कई महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके हाथों पर मेहंदी का रंग ज्यादा चढ़ता नहीं है. ऐसे में वे चाहे कितना ही खूबसूरत मेहंदी डिजाइन क्यों न बनवा लें, ये फीके से ही नजर आते हैं. अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है, यानी आपके हाथों पर भी मेहंदी नहीं चढ़ती है, तो इसके लिए आप कुछ आसान हैक्स अपना सकती हैं.
यहां हम आपको 5 बेहद आसान और असरदार नुस्खे बता रहे हैं, जो मेहंदी का रंग डार्क करने में आपकी मदद कर सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
सुबह उठकर बस 2 मिनट चबा लें किचन में रखी ये चीज, दिनभर नहीं आएगी मुंह से बदबू
मेहंदी को डार्क करने के लिए नुस्खे-
मेहंदी का तेल (Mehndi Oil)
मेहंदी का रंग डार्क करने में मेहंदी का तेल बेहद फायदेमंद होता है. ऐसे में पहले हाथों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें. इसके बाद मेहंदी का तेल लें और दोनों हाथों पर रगड़ते हुए अच्छी तरह लगा लें. अब, अपने हाथों में मेहंदी लगवाएं. आपको ये तेल बाजार में आसानी से मिल जाएगा.
लौंग की भाप (Clove For Dark Mehndi)मेहंदी लगाने के बाद इसे हल्का सुखा लें. इसके बाद एक गर्म तवे पर 10-12 लौंग डालकर भून लें और इससे निकलने वाली भाप से हाथों की सिकाई करें. लौंग की भाप मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने में मदद करती है.
सरसों का तेल (Mustard oil)जब मेहंदी पूरी तरह सूख जाए, तब हाथों को आपस में रगड़ते हुए इसे छुटा लें. ध्यान रहे कि मेहंदी को हटाने के लिए आपको पानी का इस्तेमाल नहीं करना है. इसके बाद हाथों में सरसों का तेल लगाकर मसाज करें. सरसों का तेल भी मेहंदी के रंग को डार्क करने का काम करता है.
अचार का तेल (pickle Oil)मेहंदी के कलर को डार्क करने के लिए आप अचार के तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इसके लिए थोड़ी मात्रा में अचार का तेल लेकर इसे दोनों हाथों में अच्छी तरह लगा लें.
विक्सइन सब से अलग विक्स भी हाथों पर लगी मेहंदी के रंग को डार्क करने में मदद करती है. ऐसे में हाथों से मेहंदी को साफ करने के बाद अच्छी मात्रा में विक्स लगाकर हल्की मसाज करें. विक्स की गर्माहट से मेहंदी का रंग गहरा होगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं