
सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) अब नहीं रहे. मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में शुक्रवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांसे लीं. इसी के साथ फिल्मी जगत ने अपना एक और नगीना खो दिया. पूरब और पश्चिम, क्रांति और उपकार जैसी फिल्मों ने लोगों की नजर में मनोज कुमार की देशभक्त की जो छवि बनाई उससे उन्हें भारत कुमार (Bharat Kumar) नाम दे दिया गया. वहीं, मनोज कुमार बतौर डायरेक्टर भी सफल रहे और साल 1975 में उन्हें अपनी फिल्म रोटी, कपड़ा और मकान के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. मनोज कुमार अपने पीछे एक लेगेसी छोड़ गए हैं. उनका हटकर स्टाइल, सादगी और अंदाज उन्हें सबसे अलग बनाते हैं. यहां मनोज कुमार के कुछ ऐसे ही लुक्स की बात की जा रही है जो उन्हें एक अलग पहचान देते हैं और जो हमेशा हमारी यादों में सदाबहार रहेंगे.
अगर छोटा बच्चा मारता है तो कैसे रिएक्ट करें पैरेंट्स, डॉक्टर ने बताया तुरंत करना होगा यह काम
मनोज कुमार के सदाबहार लुक्स | Evergreen Looks Of Manoj kumar
मैं ना भूलुंगा का वो रेड ब्लेजरफिल्म रोटी, कपड़ा और मकान के गाने मैं ना भूलूंगा में मनोज कुमार का लुक आज भी उस दौर की याद दिला देता है. गाने में मनोज कुमार ने अपनी तन्हाई को दर्शाया था. रेड ब्लेजर को ब्लैक टर्टल नेक के साथ मनोज कुमार ने पहना था. अपने कैरेक्टर की गहराई को दर्शाने के लिए मनोज कुमार ने जिस लुक को चुना वह परदे पर उन्हें पूरी तरह से कोंप्लिमेंट कर रहा था. इस फिल्म में मनोज कुमार का ओवरऑल लुक मॉडर्न था और वे जैकेट्स और स्वेटर पहने नजर आते थे.
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) April 4, 2025गांव की झलक
फिल्म उपकार में मनोज कुमार ने एक गांववासी का लुक दर्शाया था. फिल्म में धोती, कुरता और गमछा लपेटे मनोज कुमार नजर आए थे. यह वही लुक था या कहें फिल्म का किरदार था जिसने मनोज कुमार को धरातल से जोड़ा था, लोगों ने उनमें अपनी परछाई देखी थी और इस किरदार के लिए सर-आंखों पर बिठाया था. वहीं, उनकी अन्य कई फिल्मों में उनका लुक क्रांतिकारी भी नजर आया था. एक गांववासी का किरदार निभाते हुए वे अल्हड़ भी नजर आए थे.
पश्चिमी पहनावापूरब और पश्चिम वो फिल्म थी जिसमें मनोज कुमार देसी और विदेशी दोनों तरह के लुक्स में नजर आए थे. फिल्म में जब वे पश्चिम में यानी विदेश में थे तो सूट-बूट पहने नजर आते थे लेकिन घर पर उनका पहनावा भारतीय कुरता-पाजामा ही था. पूर्व और पश्चिम के अंतर कोअपने लुक्स से मनोज कुमार ने बखूबी दर्शाया था.
दिखा सोफिस्टिकेशनI grew up learning from him that there's no emotion like love and pride for our country. And if we actors won't take the lead in showing this emotion, who will? Such a fine person, and one of the biggest assets of our fraternity. RIP Manoj Sir. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/sr8U4Wkqgq
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2025
मनोज कुमार के लुक्स में एक सोफिस्टिकेशन था. बहुत सी फिल्मों में मनोज कुमार स्लीक लुक्स में नजर आते थे. बाल इतर-बितर नहीं थे बल्कि सिमटे हुए नजर आते थे, तो वहीं कुरता, ब्लेजर या जैकेट्स पूरे लुक को क्लासी (Classy Look) बनाते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं